ETV Bharat / state

Dongargarh news : रहवासियों के साथ जेसीसीजे ने घेरा एसडीएम दफ्तर

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने डोंगरगढ़ में स्थानीय लोगों के साथ एसडीएम दफ्तर घेरा है. रहवासी लंबे समय से क्षेत्र में पानी और सड़क की मांग कर रहे हैं. लेकिन शासन और प्रशासन के अनदेखी पर अब लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. जिसका समर्थन जेसीसीजे ने किया है.

JCCJ surrounds SDM office
जनता कांग्रेस ने घेरा एसडीएम दफ्तर
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 6:28 PM IST

राजनांदगांव : जेसीसीजे के बैनर तले डोंगरगढ़ में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने एसडीएम दफ्तर का घेराव किया. लोगों के मुताबिक उन्हें पानी और आवास जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही है. इसलिए वो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करने को मजबूर हैं.इस प्रदर्शन की खास बात ये है कि ज्यादातर महिलाओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

जेसीसीजे ने खोला मोर्चा : इस दौरान नवीन अग्रवाल ने कहा कि '' आज एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर पीएम आवास योजना,नाली और पीने की पानी की समस्या के जल्द निराकरण करने की मांग की गई है. अगर जल्द ही इस ओर शासन प्रशासन ने कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की तो जेसीसीजे के बैनर तले उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.''


रहवासियों को हो रही है दिक्कतें : जेसीसीजे ने कार्यकर्ता पदाधिकारियों और महिलाओं के साथ एसडीएम दफ्तर के घेराव की रणनीति बनाई थी. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुनियादी सुविधाओं की मांग का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि यदि समय रहते डोंगरगढ़ के रहवासियों को सड़क और पानी की सुविधा नहीं दी गई तो वो आने वाले समय में इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में बीजेपी पार्षदों का महापौर के खिलाफ प्रदर्शन

जेसीसीजे चुनाव से पहले एक्टिव : आपको बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने साल 2018 का विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ा था. उस दौरान राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ सीट पर पार्टी के प्रत्याशी देवव्रत सिंह जीतकर आए थे.उनकी मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में ये सीट कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने जीती.लिहाजा एक बार फिर जेसीसीजे ने राजनांदगांव जिले की बुनियादी चीजों को उठाकर आने वाले चुनाव में मुद्दा बनाने का फैसला किया है. इसलिए मौजूदा समय में पार्टी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

राजनांदगांव : जेसीसीजे के बैनर तले डोंगरगढ़ में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने एसडीएम दफ्तर का घेराव किया. लोगों के मुताबिक उन्हें पानी और आवास जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही है. इसलिए वो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करने को मजबूर हैं.इस प्रदर्शन की खास बात ये है कि ज्यादातर महिलाओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

जेसीसीजे ने खोला मोर्चा : इस दौरान नवीन अग्रवाल ने कहा कि '' आज एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर पीएम आवास योजना,नाली और पीने की पानी की समस्या के जल्द निराकरण करने की मांग की गई है. अगर जल्द ही इस ओर शासन प्रशासन ने कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की तो जेसीसीजे के बैनर तले उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.''


रहवासियों को हो रही है दिक्कतें : जेसीसीजे ने कार्यकर्ता पदाधिकारियों और महिलाओं के साथ एसडीएम दफ्तर के घेराव की रणनीति बनाई थी. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुनियादी सुविधाओं की मांग का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि यदि समय रहते डोंगरगढ़ के रहवासियों को सड़क और पानी की सुविधा नहीं दी गई तो वो आने वाले समय में इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में बीजेपी पार्षदों का महापौर के खिलाफ प्रदर्शन

जेसीसीजे चुनाव से पहले एक्टिव : आपको बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने साल 2018 का विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ा था. उस दौरान राजनांदगांव जिले की खैरागढ़ सीट पर पार्टी के प्रत्याशी देवव्रत सिंह जीतकर आए थे.उनकी मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में ये सीट कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने जीती.लिहाजा एक बार फिर जेसीसीजे ने राजनांदगांव जिले की बुनियादी चीजों को उठाकर आने वाले चुनाव में मुद्दा बनाने का फैसला किया है. इसलिए मौजूदा समय में पार्टी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.