राजनांदगांव: रमन सिंह के गढ़ में सरकारी राशन दुकान में चावल में कीड़ा मिलने पर बवाल मच गया. दरअसल, राजनांदगांव के डोंगरगांव विकासखंड के खपरीकला गांव में सरकारी राशन दुकान में रेत और कीड़ा मिला है. साथ ही चावल की क्वालिटी सही नहीं होने की भी शिकायत मिली है. विरोध में ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इतना ही नहीं गुणवत्ताहीन चावल वितरण करने की शिकायत ग्रामीणों ने खाद्य विभाग से भी की ही.
ग्रामीणों की अधिकारियों से हुई नोकझोंक: जिले के डोंगरगांव विकासखंड के खपरीकला गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने का मिला. विभागीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई. वहीं, प्रशासन की ओर से पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई है. मामले की सूचना मिलने पर खाद्य विभाग के अधिकारी खपरीकला पहुंचे. ग्रामीणों ने अधिकारियों को जमकर खरी-कोटी सुनाई.
क्या है ग्रामीणों का आरोप: ग्रामीणों का आरोप है कि इसके पहले भी कई बार मामले की शिकायत की जा चुकी है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. लगातार शिकायत करने के बाद इस बार जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो कुछ ग्रामीण उग्र हो गए और अधिकारियों के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई.
खपरीकला गांव में शिकायत मिली थी कि खराब चावल वितरण किया जा रहा था. खाद्य निरीक्षक को भेजा गया था. उनके द्वारा सैंपल कलेक्शन किया गया है, जिसे जांच के लिए गुणवत्ता निरीक्षक के पास भेजा जाएगा, जिसमें नियमानुसार आगे कार्रवाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव को प्रेषित किया जाएगा. यह शिकायत पहली बार प्राप्त हुई है. शिकायत मिलते ही हमने कार्रवाई की है.शिकायत सही पाई गई है. इसमें विधिवत कार्रवाई की जाएगी. -भूपेंद्र मिश्रा, जिला खाद्य अधिकारी, राजनांदगांव
बता दें कि राजनांदगांव जिले के सरकारी राशन दुकानों से लगातार गुणवत्ताहीन चावल की शिकायत मिल रही थी. इस मामले में विभाग ने कार्रवाई करने की बात कही है. बहरहाल देखना होगा कि विभाग इस मामले के दोषियों पर नकल कस पाती है या नहीं. इस पूरे मामले में विभाग ने कार्रवाई की बात कही है.