राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के अलग-अलग इलाकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने जैसे-जैसे टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई है. वैसे-वैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार देर रात को जिले में 109 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में दाखिल किए जाने की तैयारी में स्वास्थ विभाग लगा हुआ है.
छत्तीसगढ़ : दुष्कर्म के बाद चार वर्षीय बच्ची की हत्या, युवक गिरफ्तार
आज फिर 109 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोनावायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं सोमवार देर रात को आई रिपोर्ट में 109 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं माना जा रहा है कि लोग कोरोनावायरस के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी किए गए प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं यही कारण है कि लोग रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं ऐसी स्थिति में लोगों को संक्रमण से बचने के लिए कोरोनावायरस के प्रोटोकाल का पालन करना होगा तब जाकर के संक्रमण को रोकने में स्वास्थ्य विभाग को सफलता मिल सकती है।
सावधानी बरतें नियमों का पालन करें
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके कारण ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना 1 तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा. घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. इसके साथ ही कहीं भी जाए सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें, ताकि वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सके.