राजनांदगांव/डोंगरगांव : नगर का तहसील कार्यालय नए भवन में नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है. लेकिन यहां अनेक प्रकार खामियां नजर आ रही है. सुविधाओं की कमी के कारण लोग परेशान है. असुविधाओं की वजह से तहसील में पहुंचने वाले हितग्राहियों को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसमें प्रमुख रूप से भवन में शासकीय सूचनाओं, योजनाओं की जानकारी और सिटीजन चार्टर सहित अन्य सूचना फलक अब तक प्रदर्शित नहीं है. इस तहसील कार्यालय में सबसे बड़ी समस्या आवेदक और हितग्राहियों को बैठने के लिए आवश्यक प्रतिक्षालय या शेड नहीं है. जिसकी वजह से बारिश के सीजन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
पढ़ें-अच्छी खबर : राजनांदगांव कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 5 मरीज, एक्टिव केस 91
हिग्राहियों को काम कराने के लिए भटकना पड़ता है.
इधर तहसील में अनेक मामले सालों से लंबित हैं. इस समस्या के समाधान और आवेदकों को राहत पहुंचाने के लिए लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू किया गया, जिसके बाद भी कार्य समय में नहीं हो पा रहे हैं. वहीं तहसील कार्यालय में होने वाले सभी कामों के लिए एक निश्चित दिन निर्धारित किया गया है. लेकिन तहसील के नए भवन में इस प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते हिग्राहियों सहित याचिकाकर्ताओं को जानकारी लेने और अन्य कामों के लिए कई दिनों तक भटकते नजर आते हैं.