राजनांदगांव: जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर जीई रोड स्थित ग्राम सुंदरा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक शख्स ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वारदात की सूचना मिलते ही थाना चिखली की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. चिखली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ग्राम सुंदरा में रात लगभग 10:30 बजे आरोपी शख्स ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतिका के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि मुकेश अपनी पत्नी पर शक करता था कि उसका किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ और गुस्से में आकर मुकेश ने पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.
पढ़ें-ट्रक रोक ड्राइवर से लूटा 25 टन सरिया, ओडिशा से 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी पति से पूछताछ जारी
इसकी सूचना जैसे ही चिखली थाना को लगी, तत्काल टीम घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में सभी बातों का खुलासा हो पाएगा. प्रारंभिक जांच में अवैध संबंध के शक के कारण पति पत्नी में झगड़े होते थे, यह बात सामने आई है.