राजनांदगांव : लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिले की पहली विभागीय बैठक में अधिकारियों को आम जनता की सुविधा के लिए कार्य करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि 'विभाग के काम आम जनता की बुनियादी सुविधाओं से जुड़े हुए हैं. विकास कार्य ऐसे हों जिससे आम जनता को सुविधा मिले'.
'बदलाव लाने की जरूरत'
मंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि 'इसके लिए विभागीय कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की जरूरत है. विभागीय काम-काज की गुणवत्ता परखने के लिए पहले मैंने सड़क मार्ग से पूरे प्रदेश का दौरा किया और उसके बाद अधिकारियों की बैठक ले रहा हूं'. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'विभाग की ओर से किए गए विकास कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का मौका मिल रहा है. विकास कार्यों में गुणवत्ता जरूरी है. इसके साथ ही निर्धारित समय पर कार्य पूरे भी होने चाहिए, तभी जनता को विकास कार्यों का लाभ मिलेगा'.
'गुणवत्ता के साथ हो काम'
मंत्री साहू ने बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत की प्रगति की विशेष रूप से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 'मरम्मत भी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए. मरम्मत के तुरंत बाद सड़क खराब होने की शिकायत मिलने पर संबंधितों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'. उन्होंने कहा कि 'पेंच वर्क में भी गारंटी होनी चाहिए'.
'खाली जगहों का हो उपयोग'
मंत्री साहू ने बैठक में कहा कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभाग में आय के स्त्रोत बढ़ाने के निर्देश दिए हैं'. उन्होंने इसके लिए आगामी 15-20 दिन के भीतर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए. मंत्री साहू ने विभाग के कर्मचारियों खासकर छोटे कर्मचारियों के मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत कराने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जर्जर हो चुके आवासीय परिसरों को तोड़कर उस जगह पर बहुमंजिली आवासीय परिसर बनाने का प्रस्ताव बनाया जाए.