ETV Bharat / state

अफसरों से बोले मंत्री ताम्रध्वज साहू- 'विकास कार्य ऐसे हों, जिससे आम जनता को मिले सुविधा' - ताम्रध्वज साहू ने ली अधिकारियों की बैठक ली

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों पर जोर देने के निर्देश दिया.

ताम्रध्वज साहू ने ली अधिकारियों की बैठक ली
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Nov 8, 2019, 9:23 AM IST

राजनांदगांव : लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिले की पहली विभागीय बैठक में अधिकारियों को आम जनता की सुविधा के लिए कार्य करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि 'विभाग के काम आम जनता की बुनियादी सुविधाओं से जुड़े हुए हैं. विकास कार्य ऐसे हों जिससे आम जनता को सुविधा मिले'.

ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों की बैठक ली

'बदलाव लाने की जरूरत'
मंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि 'इसके लिए विभागीय कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की जरूरत है. विभागीय काम-काज की गुणवत्ता परखने के लिए पहले मैंने सड़क मार्ग से पूरे प्रदेश का दौरा किया और उसके बाद अधिकारियों की बैठक ले रहा हूं'. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'विभाग की ओर से किए गए विकास कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का मौका मिल रहा है. विकास कार्यों में गुणवत्ता जरूरी है. इसके साथ ही निर्धारित समय पर कार्य पूरे भी होने चाहिए, तभी जनता को विकास कार्यों का लाभ मिलेगा'.

'गुणवत्ता के साथ हो काम'
मंत्री साहू ने बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत की प्रगति की विशेष रूप से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 'मरम्मत भी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए. मरम्मत के तुरंत बाद सड़क खराब होने की शिकायत मिलने पर संबंधितों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'. उन्होंने कहा कि 'पेंच वर्क में भी गारंटी होनी चाहिए'.

'खाली जगहों का हो उपयोग'
मंत्री साहू ने बैठक में कहा कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभाग में आय के स्त्रोत बढ़ाने के निर्देश दिए हैं'. उन्होंने इसके लिए आगामी 15-20 दिन के भीतर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए. मंत्री साहू ने विभाग के कर्मचारियों खासकर छोटे कर्मचारियों के मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत कराने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जर्जर हो चुके आवासीय परिसरों को तोड़कर उस जगह पर बहुमंजिली आवासीय परिसर बनाने का प्रस्ताव बनाया जाए.

राजनांदगांव : लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिले की पहली विभागीय बैठक में अधिकारियों को आम जनता की सुविधा के लिए कार्य करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि 'विभाग के काम आम जनता की बुनियादी सुविधाओं से जुड़े हुए हैं. विकास कार्य ऐसे हों जिससे आम जनता को सुविधा मिले'.

ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों की बैठक ली

'बदलाव लाने की जरूरत'
मंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि 'इसके लिए विभागीय कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की जरूरत है. विभागीय काम-काज की गुणवत्ता परखने के लिए पहले मैंने सड़क मार्ग से पूरे प्रदेश का दौरा किया और उसके बाद अधिकारियों की बैठक ले रहा हूं'. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'विभाग की ओर से किए गए विकास कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का मौका मिल रहा है. विकास कार्यों में गुणवत्ता जरूरी है. इसके साथ ही निर्धारित समय पर कार्य पूरे भी होने चाहिए, तभी जनता को विकास कार्यों का लाभ मिलेगा'.

'गुणवत्ता के साथ हो काम'
मंत्री साहू ने बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत की प्रगति की विशेष रूप से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 'मरम्मत भी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए. मरम्मत के तुरंत बाद सड़क खराब होने की शिकायत मिलने पर संबंधितों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'. उन्होंने कहा कि 'पेंच वर्क में भी गारंटी होनी चाहिए'.

'खाली जगहों का हो उपयोग'
मंत्री साहू ने बैठक में कहा कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभाग में आय के स्त्रोत बढ़ाने के निर्देश दिए हैं'. उन्होंने इसके लिए आगामी 15-20 दिन के भीतर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए. मंत्री साहू ने विभाग के कर्मचारियों खासकर छोटे कर्मचारियों के मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत कराने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जर्जर हो चुके आवासीय परिसरों को तोड़कर उस जगह पर बहुमंजिली आवासीय परिसर बनाने का प्रस्ताव बनाया जाए.

Intro:राजनांदगांव। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज जिले की पहली विभागीय बैठक में अधिकारियों को आम जनता की सुविधा के लिए कार्य करने की नसीहत दी। मंत्री साहू ने कहा कि विभाग के काम आम जनता की बुनियादी सुविधाओं से जुड़े हुए हैं। विकास कार्य ऐसे हो जिससे आम जनता को सुविधा मिले। उन्होंने भेदभाव की प्रवृत्ति से हटकर सभी क्षेत्रों के समन्वित विकास पर जोर दिया। डीपीआर के अनुसार ही सड़कों, भवनों और पुल-पुलियों का निर्माण किया जाना चाहिए। डीपीआर बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए ताकि रिवाईज एस्टीमेंट बनाने की जरूरत न पड़े। रिवाईज एस्टीमेंट बनाने का चलन कम होना चाहिए।
Body:बदलाव लाने की जरूरत
मंत्री साहू ने कहा कि इसके लिए विभागीय कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की जरूरत हैं।
लोक निर्माण मंत्री साहू ने कहा कि विभागीय काम-काज की गुणवत्ता परखने ही वे सड़क मार्ग से पूरे प्रदेश का दौरा करने के बाद अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। दौरे से विभाग द्वारा किए गए विकास कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से देखने का मौका मिल रहा है। विकास कार्यों में गुणवत्ता जरूरी है। इसके साथ ही निर्धारित समय पर कार्य पूरे होने चाहिए तभी जनता को विकास कार्यों का लाभ मिलेगा। गुणवत्ता में किसी प्रकार का भी समझौता नहीं होना चाहिए। बैठक में विभिन्न डिवीजनों के अधिकारियों ने सड़कों, भवनों और पुल-पुलियों की प्रगति की जानकारी दी।  
गुणवत्ता के साथ हो काम
मंत्री साहू ने बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत की प्रगति की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मरम्मत भी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। मरम्मत के तुरंत बाद सड़क खराब होने की शिकायत मिलने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री साहू ने विभाग द्वारा बनाए गए विभिन्न विभागों के भवनों को तुरंत हैण्डओव्हर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेंच वर्क में भी गारंटी होनी चाहिए।

खाली जगहों का हो उपयोग

मंत्री आसाहू ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विभाग में आय के स्त्रोत बढ़ाने के निर्देश दिए है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ऐसी जमीनों का चिन्हांकन किया जाए, जहां की खाली जगह पर व्यावसायिक उपयोग के उद्देश्य से अधोसंरचना बनाई जाए। उन्होंने इसके लिए आगामी 15-20 दिन के भीतर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। मंत्री साहू ने विभाग के कर्मचारियों खासकर छोटे कर्मचारियों के मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत कराने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जर्जर हो चुके आवासीय परिसरों को तोड़कर उस जगह पर बहुमंजिले आवासीय परिसर बनाने का प्रस्ताव बनाया जाए। बची हुई जमीन पर व्यावसायिक परिसर विकसित कर आय के स्त्रोत बनाए जा सकते हैं।
Conclusion: ये रहे मौजूद
बैठक में खुज्जी विधायक छन्नी साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्चित्रलेखा वर्मा, डीआईजी रतन लाल डांगी, कलेक्टर शजयप्रकाश मौर्य, एसपी बीएस धु्रव, एएसपी यूबीएस चौहान, पीडब्ल्यूडी ईई डीके उपस्थित रहे।
Last Updated : Nov 8, 2019, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.