राजनांदगांव: डोंगरगढ़ में रविवार को राष्ट्र सेवा और जनसेवा को अपना मूलधर्म मानने वाली अखिल भारतीय स्तर की समाजसेवी संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रसवार्ता की. इस दौरान हिन्द सेना ने प्रेस वार्ता में कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर मीडिया से चर्चा की. युवा ब्रिगेड़ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हर्ष रामटेके ने पत्रकारवार्ता में कहा कि हिन्दसेना विशुद्ध रूप से गैर राजनैतिक एवं समाजसेवी संगठन है, जो लोगों के हित के लिए लड़ाई लड़ती है. साथ ही लोगों को न्याय दिलाती है.
विश्व आदिवासी दिवस: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी इंदिरा वन मितान योजना, सीएम ने की घोषणा
उन्होंने कहा कि हिन्द सेना की स्थापना के शुरुआती दिनों से ही यह संगठन जनसेवा और राष्ट्रसेवा के नित नए आयाम रचती आ रही है. इस संघठन से समाज के सभी वर्गों के लोगों को जोड़ा गया है. हिन्द सेना से दर्जनों नामी वकील, इंजीनियर, प्रोफेसर, डॉक्टर, उद्यगपति, व्यापारी,किसान, दलित, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध और गृहिणी महिलाएं समेत अन्य विचारधाराओं के लोग जुड़े हुए हैं.
विश्व आदिवासी दिवस: वनांचल में अपनी संस्कृति और प्रकृति को बचाने के लिए ग्रामीणों ने ली शपथ
15 अगस्त को देशभर में रक्त दान शिविर का आयोजन
साथ ही उन्होंने बताया कि हिन्द सेना से जुड़े लोगों को जो भी समस्या है. उसका निराकरण किया जाता है. उन्हें न्याय दिलाया जाता है. साथ ही कहा कि देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल करने के लिए रैलियां, राष्ट्रभक्ति गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन संगठन की ओर से किया जाता है. हिन्द सेना की ओर से आगामी 15 अगस्त को देशभर में रक्त दान शिविर आयोजित किया जाएगा.