ETV Bharat / state

सांसद के लोकार्पण से पहले प्रशासन ने सील कर दिया स्कूल भवन

लाखों रुपये की लागत से बने हाईस्कूल भवन के लोकार्पण से पहले ही प्रशासन ने भवनों को सील कर दिया है, जिससे पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई है.

हाईस्कूल भवन
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 8:07 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के सहसपुर दल्ली और खैरा ग्राम पंचायत में लाखों रुपये की लागत से बने हाईस्कूल भवन को लोकार्पण से पहले ही प्रशासन सील कर दिया है. प्रशासन की कार्रवाई से पंचायत के जनप्रतिनिधि नाराज बताया जा रहे हैं. मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है.

सांसद के लोकार्पण से पहले प्रशासन ने सील कर दिया स्कूल भवन

बताया जा रहा है, हाईस्कूल भवन को पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया है. सोमवार को सहसपुर दल्ली और खैरा में नये बने स्कूल भवनों का उद्घाटन किया जाना था, इसके लिए आमंत्रण कार्ड भी पंचायत के जरिए बांट दिया गया था. लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष पांडे, अतिथि के रूप में विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा, संतोष अग्रवाल, शशिकांत द्विवेदी, पूर्व विधायक सरोजनी बंजारे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम शामिल थे. इसके बावजूद लोकार्पण की औपचारिकता को लेकर भवनों को सील कर दिया गया.

स्थानीय विधायक में आक्रोश
क्षेत्र के लोगों के मुताबिक भवन का लोकार्पण कांग्रेस के विधायक के हाथों नहीं करा भाजपा सांसद के हाथों कराए जाने से स्थानीय विधायक नाराज थे और उन्होंने प्रशासन को शिकायत कर दोनों भवनों को सील करवा दिया है. मामले में प्रशासन का कहना है कि लोकार्पण के लिए प्रशासन से अनुमति ली जानी चाहिए थी, लेकिन अनुमति नहीं ली गई और कार्ड छपा दिया गया है. इस वजह से यह कार्रवाई की गई है.

19 अगस्त को किया जाना था भवन का लोकार्पण
काफी इंतजार के बाद ग्रामीणों की मांग पर सहसपुर दल्ली में हाई स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी और फिर भवन बनकर तैयार हुआ था. इन भवनों का लोकार्पण 19 अगस्त को किया जाना था. लोकार्पण से संबंधित शिकायत के बाद प्रशासन ने बीते 17 अगस्त की रात को ही आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए उक्त भवनों को सील कर दिया.

कलेक्टर ने जारी किए लिखित आदेश
वहीं प्रशासन ने देर रात जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन को लेकर रोक लगा दी है. कलेक्टर ने इसके लिए लिखित आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद से अब राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के सहसपुर दल्ली और खैरा ग्राम पंचायत में लाखों रुपये की लागत से बने हाईस्कूल भवन को लोकार्पण से पहले ही प्रशासन सील कर दिया है. प्रशासन की कार्रवाई से पंचायत के जनप्रतिनिधि नाराज बताया जा रहे हैं. मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है.

सांसद के लोकार्पण से पहले प्रशासन ने सील कर दिया स्कूल भवन

बताया जा रहा है, हाईस्कूल भवन को पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया है. सोमवार को सहसपुर दल्ली और खैरा में नये बने स्कूल भवनों का उद्घाटन किया जाना था, इसके लिए आमंत्रण कार्ड भी पंचायत के जरिए बांट दिया गया था. लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष पांडे, अतिथि के रूप में विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा, संतोष अग्रवाल, शशिकांत द्विवेदी, पूर्व विधायक सरोजनी बंजारे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम शामिल थे. इसके बावजूद लोकार्पण की औपचारिकता को लेकर भवनों को सील कर दिया गया.

स्थानीय विधायक में आक्रोश
क्षेत्र के लोगों के मुताबिक भवन का लोकार्पण कांग्रेस के विधायक के हाथों नहीं करा भाजपा सांसद के हाथों कराए जाने से स्थानीय विधायक नाराज थे और उन्होंने प्रशासन को शिकायत कर दोनों भवनों को सील करवा दिया है. मामले में प्रशासन का कहना है कि लोकार्पण के लिए प्रशासन से अनुमति ली जानी चाहिए थी, लेकिन अनुमति नहीं ली गई और कार्ड छपा दिया गया है. इस वजह से यह कार्रवाई की गई है.

19 अगस्त को किया जाना था भवन का लोकार्पण
काफी इंतजार के बाद ग्रामीणों की मांग पर सहसपुर दल्ली में हाई स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी और फिर भवन बनकर तैयार हुआ था. इन भवनों का लोकार्पण 19 अगस्त को किया जाना था. लोकार्पण से संबंधित शिकायत के बाद प्रशासन ने बीते 17 अगस्त की रात को ही आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए उक्त भवनों को सील कर दिया.

कलेक्टर ने जारी किए लिखित आदेश
वहीं प्रशासन ने देर रात जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन को लेकर रोक लगा दी है. कलेक्टर ने इसके लिए लिखित आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद से अब राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

Intro:राजनांदगांव. जिले के डोंगरगढ़ के सहसपुर दल्ली और खैरा ग्राम पंचायत में लाखों रुपए की लागत से बने हाईस्कूल भवन के लोकार्पण से पहले प्रशासन के द्वारा उक्त भावनों को सील करने की कार्रवाई कर दी गई। इस कार्रवाई से पंचायत के जनप्रतिनिधियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। लोकार्पण के 1 दिन पहले आधी रात को प्रशासन के द्वारा सील करने की कार्रवाई से हड़बड़ाए पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी भी जाहिर की है। इस कार्रवाई को राजनीतिक मामले से जोड़कर भी देखा जा रहे हैं।



Body:विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सहसपुर दल्ली और खैरा में बने हाईस्कूल भवन के लोकार्पण को लेकर पंचायत के द्वारा रूपरेखा तैयार की गई थी और इन भवनों का लोकार्पण भाजपा सांसद संतोष पांडे के हाथों कराए जाने कार्यक्रम बनाया गया। क्योंकि इस क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक भूनेश्वर बघेल हैं तो उन्हें भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया लेकिन प्रशासन को विधायक ने उद्घाटन को लेकर आपत्ति की जिसके बाद सांसद संतोष पांडे के द्वारा लोकार्पण हो रहे हैं भवनों को सील कर दिया गया। अब यह मामला राजनीतिक रंग ले चुका है क्योंकि भाजपा के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा द्वेष पूर्ण तरीके से काम किया गया है । एक जनप्रतिनिधि को लोकार्पण करने से रोकने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया जो उचित नहीं है ।

उक्त भवन पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्मित किया गया है। सहसपुर दल्ली और खैरा में भवनों का उद्घाटन आज किया जाना था, जिसका आमंत्रण कार्ड भी पंचायत के माध्यम से बांटा गया है । जिसमें लोकार्पण के मुख्य अतिथि संतोष पांडे, अतिथि के रूप में विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा, संतोष अग्रवाल, शशिकांत द्विवेदी, पूर्व विधायक सरोजनी बंजारे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम शामिल हैं। इसके बावजूद लोकार्पण की औपचारिकता को लेकर भवनों को सील कर दिया गया है । क्षेत्र के लोगों के अनुसार भवन का लोकार्पण कांग्रेस के विधायक के हाथों नहीं करा कर भाजपा सांसद के हाथों कराए जाने से स्थानीय विधायक में आक्रोश की स्थिति निर्मित हुई और उन्होंने प्रशासन को शिकायत कर दोनों भवनों को सील करवा दिया। इस मामले में प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि लोकार्पण के लिए प्रशासन से अनुमति ली जानी चाहिए थी लेकिन अनुमति नहीं ली गई और कार्ड छपा दिया गया था, इस वजह से यह कार्रवाई की गई है। लंबे समय के इंतजार के बाद ग्रामीणों की मांग पर सहसपुर दल्ली में हाई स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी और फिर भवन बनकर तैयार हो गया जिसका लोकार्पण 19 अगस्त को किया जाना था। लोकार्पण से संबंधित शिकायत के बाद प्रशासन के द्वारा बीते 17 अगस्त की रात को ही आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए उक्त भवनों को सील कर दिया गया। क्षेत्र के ग्रामीणों को अब यह समझ नहीं आ रहा है कि महज उद्घाटन की औपचारिकता को लेकर भवनों को क्यों सील किया गया है।Conclusion:कलेक्टर ने जारी किए लिखित आदेश
दूसरी ओर जिला प्रशासन ने देर रात जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन को लेकर रोक लगा दी है कलेक्टर ने इसके लिए लिखित आदेश जारी किए हैं इस आदेश के बाद से अब राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

बाईट- नीलू शर्मा , पूर्व अध्यक्ष राज्य भंडार गृह निगम एवं वरिष्ठ भाजपा नेता
बाइट ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.