ETV Bharat / state

कोरोना की जंग में अब हेलमेट की अनिवार्यता, न खुश शहर की जनता - लॉकडाउन में हेलमेट अनिवार्य

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब पुलिस प्रशासन ने दो पहिया वाहनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. वहीं लोग लॉकडाउन में आर्थिक मंदी झेलने के बाद इस फरमान से न खुश नजर आ रहे हैं.

Helmet is mandatory for two-wheeler drivers on roads in Rajnandgaon
हेलमेट की अनिवार्यता
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 4:20 PM IST

राजनांदगांव: लॉकडाउन में पुलिस ने अब बाइक से बाहर जाने पर हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. इस से पहले पुलिस प्रशासन ने यह शहर के 5 किलोमीटर के दायरे में हेलमेट को लेकर छूट दी थी. वहीं दूसरी ओर दुकानें बंद होने पर लोगों को हेलमेट मिलने में दिक्कते आ रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन का यह निर्णय लोगों के लिए परेशानी बन रहा है.

पुलिस प्रशासन लगातार सड़कों पर चेकपॉइंट बनाकर वाहनों को चेक करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. दिनभर सोशल मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा होती रही. लोगों का मत है कि 'आखिर जहां लॉकडाउन के दौरान लोगों को महीने भर का राशन बांटना पड़ रहा है, ऐसी स्थिति में हेलमेट खरीदने के लिए वे पैसे कहां से लाए.'

वसूला जा रह दो गुना जुर्माना
इस मामले को लेकर के नगर निगम पार्षदों ने एसपी से मिलकर इस मामले को लेकर के चर्चा करने की रणनीति तैयार की है. माना जा रहा है कि शहर के भीतरी भागों में हेलमेट को अनिवार्य करना और नहीं पहनने पर दोगुना जुर्माना वसूलना एक तरीके से पुलिस प्रशासन का बेतुका फरमान है. हालांकि इस मामले में एसपी जितेंद्र शुक्ल का कहना है कि 'बेवजह घूमने वाले लोगों के लिए यह फरमान जारी किया गया है.'

राजनांदगांव: लॉकडाउन में पुलिस ने अब बाइक से बाहर जाने पर हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. इस से पहले पुलिस प्रशासन ने यह शहर के 5 किलोमीटर के दायरे में हेलमेट को लेकर छूट दी थी. वहीं दूसरी ओर दुकानें बंद होने पर लोगों को हेलमेट मिलने में दिक्कते आ रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन का यह निर्णय लोगों के लिए परेशानी बन रहा है.

पुलिस प्रशासन लगातार सड़कों पर चेकपॉइंट बनाकर वाहनों को चेक करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. दिनभर सोशल मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा होती रही. लोगों का मत है कि 'आखिर जहां लॉकडाउन के दौरान लोगों को महीने भर का राशन बांटना पड़ रहा है, ऐसी स्थिति में हेलमेट खरीदने के लिए वे पैसे कहां से लाए.'

वसूला जा रह दो गुना जुर्माना
इस मामले को लेकर के नगर निगम पार्षदों ने एसपी से मिलकर इस मामले को लेकर के चर्चा करने की रणनीति तैयार की है. माना जा रहा है कि शहर के भीतरी भागों में हेलमेट को अनिवार्य करना और नहीं पहनने पर दोगुना जुर्माना वसूलना एक तरीके से पुलिस प्रशासन का बेतुका फरमान है. हालांकि इस मामले में एसपी जितेंद्र शुक्ल का कहना है कि 'बेवजह घूमने वाले लोगों के लिए यह फरमान जारी किया गया है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.