ETV Bharat / state

राजनांदगांव : गर्मी और उमस से बारिश ने दी राहत, खेती के काम में जुटे किसान - मौसम

राजनांदगांव में मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद मौसम भी ठंडा हो गया. इस बारिश से आम लोगों के साथ-साथ किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. वहीं मौसम में आज भी बदलाव है, जिससे बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

heavy-rain-in-rajnandgaon
राजनांदगांव बारिश
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 11:56 AM IST

राजनांदगांव : लगातार उमस और गर्मी के बाद मंगलवार को जिले में झमाझम बारिश हुई. बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ तकरीबन 2 घंटे हुई बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से निजात दिलाई है. इसके साथ ही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन दोनों दिन कुछ खास बारिश नहीं हुई, बल्कि मंगलवार को हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है.

गर्मी और उमस से बारिश ने दी राहत

वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए भी ये बारिश शुभ संकेत है. किसान अच्छी बारिश होने कारण खेती किसानी में जुट गए हैं.मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. पूर्व पश्चिम विंडशियर हिमालयन क्षेत्र पश्चिम बंगाल से उत्तर कोकण तक 3.1 किलोमीटर से 3.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से गंग टेक पश्चिम बंगाल पूर्व राजस्थान उत्तर मध्य प्रदेश और झारखंड होते हुए जीरो पॉइंट 9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसलिए तेज बारिश के आसार बने हुए हैं.


पढ़ें : WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना


आज भी हो सकती है बारिश
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भी जिले में बारिश के आसार बन रहे हैं. जिले के 3 ब्लाकों में बारिश की चेतावनी भी दी गई है.लगातार हो रहे मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते घने बादल छाए हुए हैं. जिला प्रशासन ने किसानों को बेहतर बारिश होने से बुवाई का काम जल्द से जल्द निपटा लेने की अपील भी की है.

किसानों के लिए अच्छी है बारिश
किसान बारिश शुरू होने के साथ ही खेती किसानी के काम में जुट गए हैं. खेतों में हल चलाने का काम पूरा हो गया है. इसके साथ ही अब किसान हल्की बारिश का इंतजार कर रहे हैं, ताकि धान की बुआई शुरू की जा सके. जिले के 1 लाख 61 हजार किसान इस बार खरीफ की फसल लगाने की तैयारी में हैं. शुरुआती दौर में अब तक बारिश ने किसानों का बेहतर साथ दिया है.

राजनांदगांव : लगातार उमस और गर्मी के बाद मंगलवार को जिले में झमाझम बारिश हुई. बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ तकरीबन 2 घंटे हुई बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से निजात दिलाई है. इसके साथ ही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन दोनों दिन कुछ खास बारिश नहीं हुई, बल्कि मंगलवार को हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है.

गर्मी और उमस से बारिश ने दी राहत

वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए भी ये बारिश शुभ संकेत है. किसान अच्छी बारिश होने कारण खेती किसानी में जुट गए हैं.मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. पूर्व पश्चिम विंडशियर हिमालयन क्षेत्र पश्चिम बंगाल से उत्तर कोकण तक 3.1 किलोमीटर से 3.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से गंग टेक पश्चिम बंगाल पूर्व राजस्थान उत्तर मध्य प्रदेश और झारखंड होते हुए जीरो पॉइंट 9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसलिए तेज बारिश के आसार बने हुए हैं.


पढ़ें : WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना


आज भी हो सकती है बारिश
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भी जिले में बारिश के आसार बन रहे हैं. जिले के 3 ब्लाकों में बारिश की चेतावनी भी दी गई है.लगातार हो रहे मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते घने बादल छाए हुए हैं. जिला प्रशासन ने किसानों को बेहतर बारिश होने से बुवाई का काम जल्द से जल्द निपटा लेने की अपील भी की है.

किसानों के लिए अच्छी है बारिश
किसान बारिश शुरू होने के साथ ही खेती किसानी के काम में जुट गए हैं. खेतों में हल चलाने का काम पूरा हो गया है. इसके साथ ही अब किसान हल्की बारिश का इंतजार कर रहे हैं, ताकि धान की बुआई शुरू की जा सके. जिले के 1 लाख 61 हजार किसान इस बार खरीफ की फसल लगाने की तैयारी में हैं. शुरुआती दौर में अब तक बारिश ने किसानों का बेहतर साथ दिया है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.