ETV Bharat / state

राजनांदगांव/खैरागढ़: स्वास्थ्य विभाग ने की 433 लोगों की सैंपलिंग, 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव

राजनांदगांव के खैरागढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने 433 लोगों का कोविड सैंपल लिया था. जिसमें से सात लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 11 जून तक लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है.

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 4:09 PM IST

7 case are positive in rajnandgaon
सात लोग पॉजीटिव

राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. कोरोना जांच के लिए ब्लॉक से 433 सैंपल भेजे गए थे. जिनमें से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए 7 लोगों में चार पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जो डिस्चार्ज होकर घर भी लौट चुके हैं. जबकि तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा आरडी किट से भी ब्लॉक में अब तक 299 लोगों की जांच की गई. लेकिन कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक विभाग को 11 जून तक लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट मिल चुकी है.

सात लोग कोरोना पॉजिटिव

खैरागढ़ के सलोनी, सोनभट्ठा और सलिहा में पाए गए कोरोना मरीज देश के अलग-अलग रेड जोन वाले इलाकों से लौटे थे. हालांकि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे. लेकिन रेड जोन वाले इलाकों हैदराबाद, महाराष्ट्र, गुजरात से आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल जांच के लिए भेजे थे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस ओर लगातार निगरानी बनाए हुए थे. फिलहाल ब्लॉक में संक्रमण का दायरा 4 गांव तक ही सीमित है.

पढ़ें- COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक दिन में 82 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने


शनिवार 11 जून को आई थी आखिरी पॉजिटिव रिपोर्ट

शनिवार को ब्लॉक में तीन नए संक्रमितों के आने के बाद बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लोगों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आरटीपीसीआर जांच का दायरा बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि 433 संदिग्धों की जांच की जा चुकी है. इसमें सात संक्रमित केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक विभाग को 11 जून तक लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट मिल चुकी है.

डोंगरगांव में प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

बता दें कि राजनांदगांव के डोंगरगांव में पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. 3 कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 91 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसमें अस्पताल स्टाफ, प्राइमरी कॉन्टैक्ट और पुलिसकर्मियों समेत कुल 110 लोगों का टेस्ट सैम्पल लिया गया था, जो निगेटिव है. इस बात की पुष्टि डोंगरगांव बीएमओ ने की है.

राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. कोरोना जांच के लिए ब्लॉक से 433 सैंपल भेजे गए थे. जिनमें से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए 7 लोगों में चार पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जो डिस्चार्ज होकर घर भी लौट चुके हैं. जबकि तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा आरडी किट से भी ब्लॉक में अब तक 299 लोगों की जांच की गई. लेकिन कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक विभाग को 11 जून तक लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट मिल चुकी है.

सात लोग कोरोना पॉजिटिव

खैरागढ़ के सलोनी, सोनभट्ठा और सलिहा में पाए गए कोरोना मरीज देश के अलग-अलग रेड जोन वाले इलाकों से लौटे थे. हालांकि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे. लेकिन रेड जोन वाले इलाकों हैदराबाद, महाराष्ट्र, गुजरात से आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल जांच के लिए भेजे थे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस ओर लगातार निगरानी बनाए हुए थे. फिलहाल ब्लॉक में संक्रमण का दायरा 4 गांव तक ही सीमित है.

पढ़ें- COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक दिन में 82 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने


शनिवार 11 जून को आई थी आखिरी पॉजिटिव रिपोर्ट

शनिवार को ब्लॉक में तीन नए संक्रमितों के आने के बाद बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लोगों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आरटीपीसीआर जांच का दायरा बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि 433 संदिग्धों की जांच की जा चुकी है. इसमें सात संक्रमित केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक विभाग को 11 जून तक लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट मिल चुकी है.

डोंगरगांव में प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आए लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

बता दें कि राजनांदगांव के डोंगरगांव में पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. 3 कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 91 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसमें अस्पताल स्टाफ, प्राइमरी कॉन्टैक्ट और पुलिसकर्मियों समेत कुल 110 लोगों का टेस्ट सैम्पल लिया गया था, जो निगेटिव है. इस बात की पुष्टि डोंगरगांव बीएमओ ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.