ETV Bharat / state

राजनांदगांव में नहीं थम रहा संक्रमण का कहर - कोरोना

राजनांदगांव में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जिले में संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है. हर रोज करीब 1200 से 1300 नए मरीज मिल रहे हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 10 हजार 629 पहुंच गई है.

संक्रमण का कहर, Infection havoc
राजनांदगांव में नहीं थम रहा संक्रमण का कहर
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 3:21 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 4:00 AM IST

राजनांदगांवः जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जिले में संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है. अब तक कोरोना से संक्रमित होकर जिले में 306 लोगों ने अपनी जान गवा दी है. वहीं रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. हर रोज करीब 1200 से 1300 नए मरीज मिल रहे हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 10 हजार 629 पहुंच गई है.
जिले में कोविड से संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से बुधवार को कुल 1481 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. जो चिंता का कारण बना हुआ है.

टेस्टिंग बढ़ाने की तैयारी

मरीजों के बढ़ते संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग भी चिंता में है. स्वास्थ्य विभाग जिले में वैक्सीनेशन अभियान तेज कर दिए हैं. साथ ही कोरोना जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है. बुधवार को 2789 सैंपल लिए गए. जिसके एंटीजन टेस्ट के दौरान कुल 892 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य लगातार टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर के जोर दे रहा है, ताकि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टेस्ट किया जा सके. दूसरी ओर 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीकाकरण के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 14250 नए कोरोना मरीज

बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे लोग

जिले में अब तक 35 हजार 437 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 24 हजार 502 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार 629 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 306 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद संक्रमण तेजी से बढ़ा है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि, कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है.

वैक्सीनेशन पर जोर

कोरोना के बढ़ते मामलों पर CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि, 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सिंग लगवाना चाहिए. ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निशुल्क उपल्बध है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरीके से खतरे की नई घंटी है. ऐसे में लोगों को जागरूकता दिखाने की जरूरत है. घर से निकलते समय मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग करने का भी अपील किया.

टोटल लॉकडाउन में प्रशासन सख्त

10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जिले में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. टोटल लॉकडाउन दौरान पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रहा है. बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर जांच की जा रही है. लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राजनांदगांव जिले में सबसे ज्यादा दिन का लॉकडाउन किया गया है. बावजूद अब तक जिले की स्थिति में कोई भी सुधार नहीं देखा जा रहा है.

राजनांदगांवः जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जिले में संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है. अब तक कोरोना से संक्रमित होकर जिले में 306 लोगों ने अपनी जान गवा दी है. वहीं रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. हर रोज करीब 1200 से 1300 नए मरीज मिल रहे हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 10 हजार 629 पहुंच गई है.
जिले में कोविड से संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से बुधवार को कुल 1481 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. जो चिंता का कारण बना हुआ है.

टेस्टिंग बढ़ाने की तैयारी

मरीजों के बढ़ते संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग भी चिंता में है. स्वास्थ्य विभाग जिले में वैक्सीनेशन अभियान तेज कर दिए हैं. साथ ही कोरोना जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है. बुधवार को 2789 सैंपल लिए गए. जिसके एंटीजन टेस्ट के दौरान कुल 892 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य लगातार टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर के जोर दे रहा है, ताकि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टेस्ट किया जा सके. दूसरी ओर 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीकाकरण के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 14250 नए कोरोना मरीज

बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे लोग

जिले में अब तक 35 हजार 437 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 24 हजार 502 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार 629 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 306 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद संक्रमण तेजी से बढ़ा है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि, कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है.

वैक्सीनेशन पर जोर

कोरोना के बढ़ते मामलों पर CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि, 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सिंग लगवाना चाहिए. ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निशुल्क उपल्बध है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरीके से खतरे की नई घंटी है. ऐसे में लोगों को जागरूकता दिखाने की जरूरत है. घर से निकलते समय मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग करने का भी अपील किया.

टोटल लॉकडाउन में प्रशासन सख्त

10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जिले में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. टोटल लॉकडाउन दौरान पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रहा है. बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर जांच की जा रही है. लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राजनांदगांव जिले में सबसे ज्यादा दिन का लॉकडाउन किया गया है. बावजूद अब तक जिले की स्थिति में कोई भी सुधार नहीं देखा जा रहा है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 4:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.