राजनांदगांव: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके बचाव के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. इसके बावजूद खतरा लगातार बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर देश में नया संकट पैदा हो गया है. पाकिस्तान से आए टिड्डी दल भारत के कई राज्यों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. टिड्डी दल का हमला राजस्थान में भी जारी है, जिसकी वजह से कई सौ एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है.
टिड्डी दल ने अब छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों की ओर रुख किया है. टिड्डी दल इन दिनों महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई जिलों में पहुंच चुका है. जिसकी वजह से इन राज्यों से लगे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और कवर्धा जिले में इसका असर देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि जल्द ही टिड्डियों का दल इन जिलों में पहुंच सकता है और कई सौ एकड़ फसल बर्बाद कर सकता है.
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र के भंडारा और गढ़चिरौली इलाके में टिड्डी दल की मौजूदगी बनी हुई है. यह तकरीबन 100 से 150 किलोमीटर का सफर हर रोज तय कर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इसके प्रभाव को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है और प्रशासनिक स्तर पर इसके बचाव की तैयारी कर ली गई है.
पढ़ें - टिड्डी समस्या पर ईटीवी भारत ने कृषि वैज्ञानिक अर्जुन सिंह से विशेष बातचीत की
गढ़चिरौली से पहुंच सकता है राजनांदगांव
टिड्डी दल ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में जमकर कहर मचाया है. इसके बाद दल वहां से बढ़ता हुआ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली तक आ पहुंचा है. वहीं मध्यप्रदेश के बालाघाट इलाके में भी टिड्डी दल सक्रिय है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर किसानों को फसल की सुरक्षा करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. माना जा रहा है कि गढ़चिरौली से आने वाला टिड्डी दल राजनांदगांव में प्रवेश कर सकता है.
ये भी पढ़ें - लॉकडाउन ने तोड़ी उम्मीद, खीरे की फसल के साथ किसान हुए बर्बाद
कीटनाशक का स्टॉक तैयार रखें
कृषि विभाग के अधिकारियों ने अलर्ट जारी करते हुए किसानों से टिड्डी दल को रोकने के लिए कीटनाशक का उपयोग करने की सलाह दी है. अधिकारियों की मानें तो टिड्डी दल फसलों को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर देता है. इसकी वजह से किसानों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है. टिड्डी दल फल-फूल और सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाता है. लगातार एक साथ बड़ी संख्या में हमला करके कई तरह की फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है.
ये भी पढ़ें - टिड्डी से बचाएंगे 'डीजे वाले बाबू', कवर्धा जिला प्रशासन ने किया इंतजाम