राजनांदगांव: जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाअध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया है. वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीता साहू ने ETV भारत से चर्चा करते हुए कहा कि 'सबको साथ लेकर चलना ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी, सभी सदस्यों की सहमति से किसी भी विकास कार्य को करना उनकी प्राथमिकता में रहेगी.
बता दे. कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव पर गीता साहू को कुल 14 मत मिले हैं. इस दौरान कांग्रेस समर्थित एक सदस्य ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया. 2 वोट से जीत हासिल करने वाली गीता पूर्व में भाजपा समर्थित प्रत्याशी भेष बाई साहू को चुनाव हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पहुंची है. भाजपा ने रणनीति के तहत निर्दलीय गीता को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया. क्योंकि भाजपा के पास भी बहुमत का आंकड़ा नहीं था.
निर्दलीय सदस्य गीता को अध्यक्ष पद के लिए खड़ा किया गया था. जिला पंचायत अध्यक्ष पद ओबीसी महिला आरक्षित होने के चलते भाजपा के पास अन्य विकल्प नहीं थे. इसके चलते निर्दलीय चुनाव जीतकर आए गीता को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया और अध्यक्ष पद के लिए लाबिंग करते हुए चुनाव जीता.