राजनांदगांव: आरोपी द्वारा पीड़ित को मोबाइल पर सस्ता वाहन बिक्री करने का विज्ञापन दिखाकर ठगी की गई. fraud of lakhs in rajnandgaon आरोपी ने अलग-अलग बैंक खातों में पीड़ित से पैसे लिए. cheap vehicles fraud आरोपी द्वारा 6 माह पूर्व भी आरोपी के पता तलाश के लिए पुलिस द्वारा टीम दिंगर रवाना की गई थी. thug arrested from Lucknow पुलिस लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी. लालबाग थाना पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. rajnandgaon news update
लखनऊ से आरोपी को किया गया गिरफ्तार: लालबाग थाना पुलिस ने मामले में टीम गठित किया. जिस टीम ने आरोपी सिद्धार्थ सिंह को लखनऊ, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर छत्तीसगढ़ लाया. जहां वैधानिक कारवाई करते हुए आरोपी सिद्धार्थ सिंह को पुलिस ने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है.
लगातार बढ़ रहे इस तरह के मामले: आरोपी ने 2021 में शिकायतकर्ता से 6 लाख 50 हजार रूपए की ठगी की गई थी. जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. लगातार इस तरीके के मामलों में आरोपियों द्वारा पीड़ित को सस्ते दाम पर सामान देने का झांसा देकर ठगी की जाती है. लोग झांसे में आ जाते हैं और ठगी का शिकार होते हैं. पुलिस द्वारा इस तरीके के मामलों में लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की गई है.