ETV Bharat / state

राजनांदगांव: शिक्षक को कैश बैक का लालच देकर अकाउंट से 50 हजार की ठगी - Fraud with teacher in rajnandgaon

राजनांदगांव में एक शिक्षक को पैसों का लालच देकर ठगने का मामला सामने आया है. ठग ने कैश बैक मिलने का लालच देकर शिक्षक को फोन पे एक्टिवेट करने को कहा और अकाउंट से 50 हजार रुपए पार कर लिए.

Fraud of 50 thousand from teacher account
अकाउंट से 50 हजार की ठगी
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 11:50 PM IST

राजनांदगांव: शिक्षक को कैशबैक का लालच देकर 50 हजार रुपए का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल यह घटना डोंगरगांव थाना क्षेत्र के महरूम गांव के हायर सेकण्डरी स्कूल में पदस्थ गौतम सिंह के साथ घटित हुई है.

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी शिक्षक गौतम बीते 22 अगस्त को अपने स्कूल में थे. इस दौरान उन्हें दोपहर 2 बजे एक अज्ञात शख्य का फोन आया. अज्ञात व्यक्ति ने 4 हजार 500 रुपए Phone Pay में कैश बैक मिलने का लालच देकर शिक्षक को फोन पे एक्टिवेट करने को कहा. आरोपी ने Phone Pay एक्टिवेट करने के नाम पर शिक्षक के बैंक खाते से 15 बार में 50 हजार रुपए पार कर दिए. इस मामले में डोंगरगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मोबाइल हो जाता है हैक

इस तरह के ज्यादातर मामलों में मोबाइल को हैक कर खातों से रकम ट्रांसफर करने की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे मामलों में हैकर आपको बातों में उलझाकर आपके मोबाइल को हैक कर लेता है. अगर आपको मोबाइल में पेटीएम, फोन पे सहित अन्य ऑनलाइन पेमेंट ऐप हैं तो आपको बेहद सावधान रहने की जरुरत है. हैकर इन ऐप को हथियार बनाकर मोबाइल को हैक कर लेते हैं. पहले हैकर आपको कॉल करते हैं, फिर कैश बैक का लालच देकर पेमेंट ऐप को खोलने के लिए कहते हैं और जैसे ही आप पासवर्ड डालते हैं, आपका मोबाइल हैक हो जाता है.

पढ़ें : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश

इस दौरान आपके फोन का सारा डेटा हैकर्स की नॉलेज में होता है. ऐसे में धीरे-धीरे आपके खाते का सारा पैसा पार कर दिया जाता है. अगर आप इस तरह की घटनाओं के शिकार हो जाते हैं, तो इसकी सूचना तत्काल अपने निकटतम थाने में जाकर घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दें. पुलिस समय रहते गेटवे के जरिए आपकी राशि लौटाने में मदद कर सकती है. वर्तमान में साइबर क्राइम को लेकर पुलिस के आला अधिकारी बेहद सजग हैं.

राजनांदगांव: शिक्षक को कैशबैक का लालच देकर 50 हजार रुपए का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल यह घटना डोंगरगांव थाना क्षेत्र के महरूम गांव के हायर सेकण्डरी स्कूल में पदस्थ गौतम सिंह के साथ घटित हुई है.

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी शिक्षक गौतम बीते 22 अगस्त को अपने स्कूल में थे. इस दौरान उन्हें दोपहर 2 बजे एक अज्ञात शख्य का फोन आया. अज्ञात व्यक्ति ने 4 हजार 500 रुपए Phone Pay में कैश बैक मिलने का लालच देकर शिक्षक को फोन पे एक्टिवेट करने को कहा. आरोपी ने Phone Pay एक्टिवेट करने के नाम पर शिक्षक के बैंक खाते से 15 बार में 50 हजार रुपए पार कर दिए. इस मामले में डोंगरगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मोबाइल हो जाता है हैक

इस तरह के ज्यादातर मामलों में मोबाइल को हैक कर खातों से रकम ट्रांसफर करने की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे मामलों में हैकर आपको बातों में उलझाकर आपके मोबाइल को हैक कर लेता है. अगर आपको मोबाइल में पेटीएम, फोन पे सहित अन्य ऑनलाइन पेमेंट ऐप हैं तो आपको बेहद सावधान रहने की जरुरत है. हैकर इन ऐप को हथियार बनाकर मोबाइल को हैक कर लेते हैं. पहले हैकर आपको कॉल करते हैं, फिर कैश बैक का लालच देकर पेमेंट ऐप को खोलने के लिए कहते हैं और जैसे ही आप पासवर्ड डालते हैं, आपका मोबाइल हैक हो जाता है.

पढ़ें : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश

इस दौरान आपके फोन का सारा डेटा हैकर्स की नॉलेज में होता है. ऐसे में धीरे-धीरे आपके खाते का सारा पैसा पार कर दिया जाता है. अगर आप इस तरह की घटनाओं के शिकार हो जाते हैं, तो इसकी सूचना तत्काल अपने निकटतम थाने में जाकर घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दें. पुलिस समय रहते गेटवे के जरिए आपकी राशि लौटाने में मदद कर सकती है. वर्तमान में साइबर क्राइम को लेकर पुलिस के आला अधिकारी बेहद सजग हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.