राजनांदगांव: पूर्व मंत्री रजिंदरपाल भाटिया ने पत्रकार वार्ता की. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेताओं पर कई आरोप लगाए.भाटिया ने कहा कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर छुरिया ब्लॉक में लगातार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने की शिकायतें आ रही है. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों की सूची में कांग्रेसी नेताओं का नाम सबसे ऊपर है. भाटिया ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेसी नेता लगातार ब्लॉक मुख्यालय की बेशकीमती जमीनों को हड़पने में लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि छुरिया ब्लॉक मुख्यालय में बेशकीमती जमीन पर नावेद खान फर्जी दस्तावेज लगाकर खसरा नंबर 446\1 रकबा 5 डिसमिल शासकीय भूमि पर अवैध रूप से शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण करवा रहा है. इसकी शिकायत झाडूराम सिन्हा ने प्रशासन से की. लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि तहसीलदार ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
अवैध प्लॉटिंग के सवाल पर भड़के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
'जांच में निकली सरकारी जमीन'
मामले में शिकायत के बाद पटवारी ने जब जांच प्रतिवेदन तैयार किया तो इस बात का खुलासा हुआ कि नावेद खान ने 5 डिसमिल सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण शुरू किया है. ऐसी स्थिति में पटवारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर तहसीलदार को कार्रवाई करनी थी. लेकिन मामले में कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया. इस बात से स्पष्ट होता है कि सत्ता के दबाव में अधिकारियों को कार्रवाई से रोका जा रहा है. भाटिया ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को खुलेआम सरकारी जमीन की बंदरबांट करने की छूट दे दी गई है.
'कोर्ट जाएंगे, सड़क पर उतरेंगे'
पूर्व मंत्री रजिंदरपाल भाटिया ने कार्रवाई नहीं होने पर हाई कोर्ट जाने की बात कही. इसके साथ ही सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.