राजनांदगांवः पूर्व आईएएस एवं राजनांदगांव के पूर्व कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद मां बमलेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ प्रवास पर निकले. इस दौरान उन्होंने राजनांदगांव शहर में जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव के जन्मोत्सव में शिरकत करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र भक्तों की पार्टी है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव से भी प्रभावित हूं.
उन्होंने कहा कि इसी वजह से मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद प्रथम राजनांदगांव आगमन पर उनका जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव की मौजूदगी में गर्मजोशी से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्र भक्तों की पार्टी बताते हुए हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकता भाजपा के साथ मिलकर देश सेवा करना बताया है.
सीएम भूपेश बघेल का 60वां जन्मदिन, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
कई विभागों में दे चुके हैं महत्वपूर्ण सेवा
पूर्व कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा राजनांदगांव के कलेक्टर रहते हुए निर्मल ग्राम योजना, बाल विवाह रोकथाम , डोंगरगढ़ पदयात्री सेवा, नगर सौदर्यीकरण के प्रति बेहतर कार्य किया. गणेश शंकर मिश्रा रायपुर सचिवालय में सचिव आबकारी आयुक्त, जनसम्पर्क आयुक्त के रुप में अपनी सेवा दी है. अब भाजपा में शामिल होकर वे देश सेवा की तमन्ना पाले हुए हैं.