राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रवासी मजदूरों के मेडिकल टेस्ट का मुद्दा उठाया. रमन सिंह बुधवार को राजनांदगांव प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों से लगातार पैदल चल कर आ रहे मजदूरों के मेडिकल जांच को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार से सवाल किए.
बता दें कि ETV भारत ने इस पूरे मामले को लेकर खबर दिखाई थी. जिसमें जिला प्रशासन की ओर से बॉर्डर सील किए जाने के दावों की पोल खुल गई थी, ETV भारत ने इस मसले पर प्रवासी मजदूरों के बिना मेडिकल जांच के राज्य में प्रवेश किए जाने को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए थे.
व्यवस्था में सुधार करे सरकार: रमन
पूर्व सीएम रमन सिंह ने सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार पर इस मामले में सवाल दागे हैं. रमन सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि सरकार प्रवासी मजदूरों के राज्य में आने की व्यवस्था सुधारें. एक महीने की कार्य योजना तैयार करते हुए सरकार मजदूरों को उनके घर तक सुरक्षित लाने की व्यवस्था करे.
रैपिड टेस्ट किट से हो जांच: रमन
रमन ने मजदूरों के मेडिकल जांच किए जाने की भी मांग है. वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 'रैपिड टेस्ट के जरिए मजदूरों की जांच होनी चाहिए. ताकि राज्य में संक्रमण के फैलने का खतरा कम से कम हो'.