राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर आम नागरिक तक से मदद मिल रही है. इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव के विधायक रमन सिंह ने जिला आपदा राहत कोष में 10 लाख रुपये देने की अनुशंसा की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने एक महीने का वेतन देने की भी घोषणा की है.
रमन सिंह से पहले भी जिले के 2 अन्य विधायकों ने मुख्यमंत्री आपदा कोष में अपना एक महीने का वेतन देने की घोषणा की थी. इस महामारी से निपटने के लिए लगातार जिला प्रशासन को सामाजिक और आर्थिक तौर पर मदद की जरूरत पड़ रही है. जिला कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं.
डटकर मुकाबला करना है: रमन सिंह
रमन सिंह ने कहा कि संस्कारधानी नगरी के नागरिक भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन घर पर रहकर कर रहे हैं, इसकी वजह से ही करोना वायरस महामारी का रूप नहीं ले सका है. उन्होंने आगे भी नागरिकों को सावधान एवं सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि आगे आने वाला समय महत्वपूर्ण है, हमें घर पर रहकर ही करोना संक्रमण के इस आक्रमण का मुकाबला करना है.