राजनांदगांव : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनवाई.इसके साथ ही रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. इस दौरान रमन सिंह ने पत्रकारों को केंद्र की योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद भी दिया.
विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश सरकार के घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर जनता के बीच जाएगी. कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है.सरकार पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. जनता के मुद्दों को लेकर विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा मैदान में उतरेगी. -डॉ रमन सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री,छग
सीएम भूपेश बघेल पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप : रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं. रमन सिंह के मुताबिक प्रदेश सरकार ने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया. इसके साथ ही घर-घर शराब पहुंच रही है. सारे वादे पूरे नहीं हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी इस बार जनता के आम मुद्दों को लेकर उनके बीच जाएगी और कांग्रेस की वादाखिलाफी को लेकर लोगों के बीच जाकर चुनाव मैदान में उतरेगी. इस बार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत से विजय होगी. वहीं रमन सिंह की माने तो देश में महंगाई कम हुई है. जीडीपी का ग्रोथ बढ़ा है जनता पार्टी के शासनकाल में महंगाई कम हुई है और लगातार इस दिशा में कार्य मोदी जी कर रहे हैं.