राजनांदगांव: राजनांदगांव में शुक्रवार सुबह 3 बजे एक ड्राई फ्रूट की दुकान में भीषण आग लग गई. आग में 12 से 15 लाख रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है. आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है.
राजनांदगांव में ड्राईफ्रूट की दुकान में लगी आग: दरअसल, शुक्रवार सुबह 3 बजे शहर के सदर बाजार क्षेत्र की एक दुकान में भीषण आग लग गई. दुकान का नाम पूनम ट्रेडर्स है. आग की बढ़ती लपटों के देख तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है. वहीं, इस भीषण आग में 12-15 लाख रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है.
संभवतः आगजनी शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आग लगने का कारण स्पष्ट हो पाएगा. -अमित पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव
12 से 15 लाख का हुआ नुकसान: बता दें कि शहर के पूनम ट्रेडर्स में लगी इस भयावह आग में दुकान के भीतर रखा ड्राई फ्रूट सहित अन्य खाद्य प्रदार्थ जलकर खाक हो गया. इस आग से आसपास की दुकानों में भी आग के फैलने का खतरा बना हुआ था. हालांकि समय रहते ही दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया. वहीं, आग से 12-15 लाख रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.