ETV Bharat / state

राजनांदगांव: मोतीपुर के मणि कंचन केंद्र में लगी आग - कचरे के ढेर में आग

मोतीपुर के पास मणि कंचन केंद्र में अचानक आग लग गई. कचरे के ढेर में लगी आग देखते ही देखते बेकाबू हो गई. वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राजा तिवारी और सफाई विभाग के चेयरमैन गणेश पवार ने मोर्चा संभाला. आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया गया.

fire-in-mani-kanchan-center-in-motipur-area-of-rajnadgaon
मोतीपुर के मणि कंचन केंद्र में लगी आग
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 2:20 AM IST

राजनांदगांव: शहर के मोतीपुर इलाके में स्थित मणि कंचन केंद्र में देर रात अचानक आग लग गई. कचरे के ढेर में लगी आग देखते ही देखते बेकाबू हो गई थी. आग लगने की घटना की खबर लगते ही मौके पर लोग पहुंचे. आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया गया.

मोतीपुर के मणि कंचन केंद्र में लगी आग

पढ़ें: बिजली के तार से टकराई बस में लगी आग, पांच की मौत

मणि कंचन केंद्र में आग लगने के बाद कई कचरे के ढेर आग की जद में आ गए. जिससे लगातार आग तेजी से फैलने लग गई थी. घटना की खबर लगते ही मौके पर दो पार्षदों ने सक्रियता दिखाई. वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राजा तिवारी और सफाई विभाग के चेयरमैन गणेश पवार ने मोर्चा संभाला. आग पर काबू पाया गया.

Fire in Mani Kanchan center in Motipur area of rajnadgaon
मणि कंचन केंद्र में लगी आग

पढ़ें: कीर्ति नगर में आग से झुलसकर मरने वालों की संख्या 3 पहुंची

मणि कंचन केंद्र को भारी नुकसान

पार्षद राजा तिवारी ने बताया कि आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. मणि कंचन केंद्र को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि नुकसान का आकलन अब तक नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि मणि कंचन केंद्र में डंप किए गए कचरे में तकरीबन 90% का नुकसान हुआ है.

Fire in Mani Kanchan center in Motipur area of rajnadgaon
मणि कंचन केंद्र में लगी आग

महापौर ने दिखाई सक्रियता
महापौर हेमा देशमुख ने तत्काल नगर निगम के फायर सेफ्टी विभाग को अलर्ट कर दिया था. इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. आग लगने के कारण मणि कंचन केंद्र में लगे उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है.

Fire in Mani Kanchan center in Motipur area of rajnadgaon
पार्षद राजा तिवारी और गणेश पवार मौके पर मौजूद

राजनांदगांव: शहर के मोतीपुर इलाके में स्थित मणि कंचन केंद्र में देर रात अचानक आग लग गई. कचरे के ढेर में लगी आग देखते ही देखते बेकाबू हो गई थी. आग लगने की घटना की खबर लगते ही मौके पर लोग पहुंचे. आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया गया.

मोतीपुर के मणि कंचन केंद्र में लगी आग

पढ़ें: बिजली के तार से टकराई बस में लगी आग, पांच की मौत

मणि कंचन केंद्र में आग लगने के बाद कई कचरे के ढेर आग की जद में आ गए. जिससे लगातार आग तेजी से फैलने लग गई थी. घटना की खबर लगते ही मौके पर दो पार्षदों ने सक्रियता दिखाई. वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राजा तिवारी और सफाई विभाग के चेयरमैन गणेश पवार ने मोर्चा संभाला. आग पर काबू पाया गया.

Fire in Mani Kanchan center in Motipur area of rajnadgaon
मणि कंचन केंद्र में लगी आग

पढ़ें: कीर्ति नगर में आग से झुलसकर मरने वालों की संख्या 3 पहुंची

मणि कंचन केंद्र को भारी नुकसान

पार्षद राजा तिवारी ने बताया कि आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. मणि कंचन केंद्र को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि नुकसान का आकलन अब तक नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि मणि कंचन केंद्र में डंप किए गए कचरे में तकरीबन 90% का नुकसान हुआ है.

Fire in Mani Kanchan center in Motipur area of rajnadgaon
मणि कंचन केंद्र में लगी आग

महापौर ने दिखाई सक्रियता
महापौर हेमा देशमुख ने तत्काल नगर निगम के फायर सेफ्टी विभाग को अलर्ट कर दिया था. इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. आग लगने के कारण मणि कंचन केंद्र में लगे उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा है.

Fire in Mani Kanchan center in Motipur area of rajnadgaon
पार्षद राजा तिवारी और गणेश पवार मौके पर मौजूद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.