राजनांदगांव: बुधवार को नगर निगम का बजट पेश किया गया, इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. हालात ऐसे बन गए कि धक्का-मुक्की के बीच मारपीट की भी नौबत बन गई. दरअसल जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही कुछ मुद्दों पर पक्ष- विपक्ष के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. इस दौरान कई सदस्य अपनी जगह से उठकर एक दूसरे की ओर बढ़ने लगे और धक्कामुक्की तक होने लगी इस बीच एक महिला भाजपा पार्षद का बेटा अध्यक्ष की आसंदी तक जा पहुंचा.
सदन में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को लेकर हंगामा शुरू हो गया और बाहरी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर किए जाने की मांग की गई, जिस पर अध्यक्ष ने एफआईआर करने के निर्देश दिए. इधर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पार्षद कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि, जहां सदन चल रहा हो वहां बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता. सदन नियमों के अनुसार चलता है ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए इसलिए एफआईआर किए जाने की मांग की गई है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को लेकर कहा कि सदन की कार्यवाही की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग है और इसमें जो भी दोषी हो जिसने धक्का-मुक्की की शुरुआत की, इसलिए कार्रवाई उन पर होनी चाहिए.
राजनांदगांव: महापौर हेमा देशमुख और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव, पति की रिपोर्ट आएगी कल
30 करोड़ से ज्यादा का बजट पेश
महापौर हेमा देशमुख ने 30 करोड़ 33 लाख 99 हजार का बजट पेश किया. जिसमें 45 लाख 26 हजार का घाटे का बजट है. महापौर ने बजट में 27 बिंदुओं पर विभिन्न योजनाओं को केंद्रित किया. दावा किया जा रहा है कि शहर के विकास को रफ्तार मिलेगी. इधर विपक्ष ने महापौर के द्वारा पेश किए गए बजट को भ्रष्टाचार का जरिया बताया और पुरानी योजना पर नए कवर लगाने की बात कही. नेता प्रतिपक्ष किशुन यादु का कहना है कि पुराने बजट की घोषणा ही पूरी नहीं हुई, और पुराने को नए तरीके से पेश किया गया है.
बजट में इन बिन्दुओं पर रहा फोकस
महिलाओं के लिए दीदी बाजार की स्थापना, बोटिंग एवं चलित वॉटर रेस्टोरेंट, चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण, कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत एवं नृत्य, खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल महोत्सव एवं साहित्य सम्मान, निर्धन छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा स्थापना, प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन निशुल्क प्रशिक्षण, दिव्यांगों एवं सीनियर सिटीजनों का उत्थान, छोटे उद्यानों का निर्माण आदि शामिल है.