राजनांदगांव : डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुखरी के 150 से अधिक किसान को फसल बीमा की राशि अब तक नहीं मिली है. किसान लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. इसके बावजूद न तो अधिकारी उन्हें सही जवाब दे रहे हैं और न ही अब तक प्रशासन से उन्हें कोई मदद मिली है. इसके चलते किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया और कलेक्टर से फसल बीमा की राशि दिलाने की मांग की.
अनावृष्टि से फसल हो गई बर्बाद
किसानों ने बताया कि वे खरीफ फसल लगाते हैं और 2018-19 में भी धान, खरीफ फसल लगाया था और सरकारी संस्था से फसल बीमा कराया था, लेकिन अनावृष्टि के कारण फसल बर्बाद हो गई. इसके बाद राजस्व विभाग ने सर्वे कर किसानों को फसल बीमा की राशि दिलाने की कार्यवाही की गई. इसके बाद अब तक फसल बीमा की राशि नहीं मिली है.
झिका पंचायत की भी यही पीड़ा
ग्राम झीका के लगभग 200 सौ से अधिक किसानों को भी फसल बीमा की राशि नहीं मिल पाई है जबकि इसके लिए सरकारी दस्तावेज जमाकर किसान लगातार सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. कृषि विभाग के कर्मचारी भी उन्हें सही जवाब नहीं दे रहे हैं. सोसायटी के चक्कर लगा- लगाकर किसान थक चुके हैं.
ज्लद राशि दिलाने की कोशिश है- कलेक्टर
ग्राम पंचायत सुखरी के 2 सौ से अधिक किसानों को खरीक फसल की बीमा राशि नहीं मिलने पर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्या का कहना है की इस बार राजनांदगांव जिले के किसानों को फसल बीमा की राशि मिली है और रही बात सुखरी के किसानों की, तो राजस्व मुवायना कराकर जितनी प्रतिशत फसल बर्बाद हुई है, उसकी बीमा राशि दिलाने की कोशिश की जाएगी.