ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कोरोना संक्रमितों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर घर से आता था खाना, पूरा परिवार होम आइसोलेट - राजनांदगांव खैरागढ़ न्यूज

राजनांदगांव में सलोनी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे पति-पत्नि के लिए घर से खाना आता था. इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है.

family home isolated
क्वॉरेंटाइन सेंटर
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 5:25 PM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. स्वास्थ्य विभाग से ली जा रही संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. कोरोना पॉजीटिव निकले सलोनी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे पति-पत्नि के लिए घर से खाना आता था. यह खुलासा होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है.

कोरोना पॉजिटिव का परिवार होम आईसोलेट

बता दें कि कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के लिए घर से खाने-पीने की सामग्री आती थी, इस कारण से स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतियातन परिवार वालों का भी सैंपल लिया है. वहीं पूरे परिवार को होम आसोलेट में रहने की सलाह दी है.



खंगाल रहे ट्रैवल हिस्ट्री
ग्राम सलोनी, सोनभटठा और सलिहा गांव में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की तालाश शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि सलोनी क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैदराबाद से आए संक्रमित पति-पत्नि के साथ छुईखदान ब्लॉक के कुछ लोग आए थे. जबकि खैरागढ़ ब्लॉक में भी कुछ गांवों में यहां से . सभी की लिस्ट तैयार कर सैंपल लिए जा रहे हैं.

पढ़ें- कीटनाशकों पर बैन : फैसला अच्छा, लेकिन बढ़ जाएगी फसलों की लागत


तीनों गांवों को किया गया सील

खैरागढ़ के ग्राम सलोनी में पति-पत्नि, सोनभट्ठा में हैदराबाद और सलिहा में सूरत से आया युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था. सभी क्वॉरेटाइन सेंटर में रह रहे थे. तीनों गांव के बॉर्डर को सील कर दुकानों को बंद कराया गया है. वहीं आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंचाकर देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाते हुए पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्य, तालाब में नहाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
कई लोगों की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी
खैरागढ़ ब्लॉक में अब तक करीब 5 हजार से अधिक प्रवासियों की वापसी हो चुकी है. सभी को पंचायतों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रोका गया था. क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने वाले साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों को होम आइसोलेट भी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी मुताबिक पिछले सप्ताह 3 और 4 जून को दर्जन भर लोग अन्य प्रदेशों से ब्लाक में पहुंचे थे. उन्हें का ही सैंपल रिपोर्ट आनी बाकि है.

राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. स्वास्थ्य विभाग से ली जा रही संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. कोरोना पॉजीटिव निकले सलोनी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे पति-पत्नि के लिए घर से खाना आता था. यह खुलासा होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है.

कोरोना पॉजिटिव का परिवार होम आईसोलेट

बता दें कि कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के लिए घर से खाने-पीने की सामग्री आती थी, इस कारण से स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतियातन परिवार वालों का भी सैंपल लिया है. वहीं पूरे परिवार को होम आसोलेट में रहने की सलाह दी है.



खंगाल रहे ट्रैवल हिस्ट्री
ग्राम सलोनी, सोनभटठा और सलिहा गांव में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की तालाश शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि सलोनी क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैदराबाद से आए संक्रमित पति-पत्नि के साथ छुईखदान ब्लॉक के कुछ लोग आए थे. जबकि खैरागढ़ ब्लॉक में भी कुछ गांवों में यहां से . सभी की लिस्ट तैयार कर सैंपल लिए जा रहे हैं.

पढ़ें- कीटनाशकों पर बैन : फैसला अच्छा, लेकिन बढ़ जाएगी फसलों की लागत


तीनों गांवों को किया गया सील

खैरागढ़ के ग्राम सलोनी में पति-पत्नि, सोनभट्ठा में हैदराबाद और सलिहा में सूरत से आया युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था. सभी क्वॉरेटाइन सेंटर में रह रहे थे. तीनों गांव के बॉर्डर को सील कर दुकानों को बंद कराया गया है. वहीं आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंचाकर देने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाते हुए पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्य, तालाब में नहाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
कई लोगों की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी
खैरागढ़ ब्लॉक में अब तक करीब 5 हजार से अधिक प्रवासियों की वापसी हो चुकी है. सभी को पंचायतों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रोका गया था. क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने वाले साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों को होम आइसोलेट भी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी मुताबिक पिछले सप्ताह 3 और 4 जून को दर्जन भर लोग अन्य प्रदेशों से ब्लाक में पहुंचे थे. उन्हें का ही सैंपल रिपोर्ट आनी बाकि है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.