राजनांदगांव: डोंगरगढ़ ब्लॉक के छोटे कुसमी गांव के ग्रामीण आज राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. ग्रामीण गांव में विकास कार्य नहीं होने से गुस्से में हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर गांव में विकास कार्य नहीं हुआ तो हम चुनाव नहीं होने देंगे. उन्होंंने गांव में जल्द से जल्द सड़क और अन्य सुविधाएं बहाल करने की मांग की है.
गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी: डोंगरगढ़ ब्लॉक के छोटे कुसमी गांव के ग्रामीण गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से गुस्से में हैं. गांव के नाराज ग्रामीण आज राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और गुहार लगाते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों का कहा, "ग्राम छोटे कुसमी में पिछले 10 सालों से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. छोटे कुसमी से माड़ीतराई जाने वाला रास्ता और छोटे कुसमी से कुसमी जाने वाला मार्ग बहुत जर्जर हो गया है. रास्ते में मौजूद पुल भी टूटा हुआ है. जिसकी वजह से हमेशा हादसा होने की संभावना बनी रहती है."
"पुल टूट जाने की वजह से लोगों को 5 किलोमीटर से अधिक दूरी तक घूम कर गांव जाना पड़ता है. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली बच्चे भी इस समस्या से परेशान हैं. लगातार इस संबंध में विधायक और सांसद से भी गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक कोई व्यवस्था नहीं की गई. जिसके कारण आज हमने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है." - गजराज साहू, ग्रामीण
ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी: छोटेकुसमी के ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है. साथ ही समस्या का निराकरण नहीं होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने की बात कही है.