राजनांदगांव: नगर पंचायत छुरिया में भाजपा ने 8 पार्षदों पर कार्रवाई की है. जिससे पूरे राजनांदगांव बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि पार्टी के खिलाफ कार्य करने को लेकर यह कार्रवाई हुई है. इससे पहले छुरिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सलमान खान ने भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सोमवार को 8 पार्षदों का निलंबन काफी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.राजनांदगांव जिले के छुरिया नगर पंचायत के भाजपा के 8 पार्षदों को भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. इसको लेकर जिला अध्यक्ष भाजपा मधुसूदन यादव ने आदेश जारी किया है.इन सभी के ऊपर पार्टी विरोध आचरण करने के संबंध में मंडल महामंत्री द्वारा नोटिस जारी किया गया था. जिसके प्रति उत्तर में इनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई है.
इन पार्षदों को किया गया निलंबित, 6 साल के लिए इन पार्षदों को निलंबित किया गया है.
- त्रिवेणी कुंभकार
- भूषण ठाकुर
- भारती रजक
- सलमान खान
- योगेश्वर पटेल
- द्रौपदी मंडावी
- रमेश कश्यप
- सीमा सिन्हा
ये भी पढ़ें: राजनांदगांव: बीजेपी महिला मोर्चा ने कोरोना वॉरियर्स को बांधी राखी, थाना प्रभारी ने जताया आभार
इनके खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधि करने के चलते कार्रवाई की गई है. पार्टी की तरफ से जारी लेटर में कहा गया है कि आप सभी को पहले भी इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था. मगर आपकी तरफ से कोई उचित जवाब भी नहीं दिया गया. इसलिए आप सभी को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया जा रहा है.