- दुर्ग सीट से विजय बघेल ने कांग्रेस के प्रतिमा चंद्राकर को हराया.
- रायगढ़ से गोमती साय ने लालजीत सिंह राठिया को हराया.
- राजनांदगांव सीट से संतोष पांडेय ने भोलाराम साहू को हराया.
LIVE UPDATE
12:00 बजे तक
- दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल आगे
- रायगढ़ से बीजेपी की गोमती साय आगे
- राजनांदगांव से संतोष पांडेय आगे
11:00 बजे तक
- दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल आगे
- रायगढ़ से बीजेपी की गोमती साय आगे
- राजनांदगांव से संतोष पांडेय आगे
10:00 बजे तक
- दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल आगे
- रायगढ़ से बीजेपी की गोमती साय आगे
- राजनांदगांव से संतोष पांडेय आगे
9:30 बजे
- दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल आगे
- रायगढ़ से कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया आगे
- राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय आगे
9:00 बजे तक
- दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल आगे
- रायगढ़ से कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया आगे
- राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय आगे
दुर्ग लोकसभा
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 76 हजार 652 है. 9 लाख 61 हजार 601 महिला मतदाता हैं. तृतीय लिंग के 66 और 11 हजार 893 दिव्यांग मतदाता हैं. दुर्ग में 2183 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल दुर्ग के 19 लाख 38 हजार 319 मतदाताओं ने वोट किया.
राजनांदगांव लोकसभा
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल विधानसभा 8, कुल महिला मतदाता- 854934, कुल पुरुष मतदाता- 855 739, कुल थर्ड जेंडर- 9, कुल मतदाताओं की संख्या- 1710682, कुल मतदान केंद्रों की संख्या- 2324
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के सामने कांग्रेस के भोलाराम साहू.
रायगढ़ लोकसभा
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 63 हजार 319 है. रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 8 लाख 68 हजार 308 महिला मतदाता हैं. तृतीय लिंग के 28 और 18 हजार 487 दिव्यांग मतदाता हैं. रायगढ़ में 2327 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 17 लाख 31 हजार 655 मतदाताओं ने वोट किया.
किसके सामने कौन
दुर्ग लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के सामने कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर रहीं. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के सामने कांग्रेस के भोलाराम साहू और रायगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गोमती साय के सामने कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया हैं.