राजनांदगांव : डोंगरगढ़ में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर का संचालन पब्लिक ट्रस्ट करता (Dongargarh Maa Bamleshwari Temple Trust elections concluded) है. वहीं प्रत्येक 3 वर्ष में मंदिर ट्रस्ट चुनाव होता है. मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट चुनाव में उम्मीदवारों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. जिसमें संरक्षक श्रेणी,आजीवन श्रेणी और साधारण श्रेणी शामिल है. मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जिसकी मतगणना आज 23 जून को होनी है.
कब हुई थी ट्रस्ट की स्थापना : इस ट्रस्ट की स्थापना 1976 में की गई (Dongargarh Maa Bamleshwari Temple Trust was formed in 1976.) थी. जिसका पहला चुनाव 1979 में संपन्न हुआ था.वहीं प्रत्येक 3 वर्ष में ट्रस्ट का चुनाव किया जाता है. जिसमें कुल 15 ट्रस्टी जीत कर आते हैं,जिनमें से फिर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, मंत्री सहित अन्य पद पदाधिकारी बनते हैं.वहीं बुधवार को मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से तीनों श्रेणियों के लिए संपन्न हुआ. जहां दो पैनलों के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. जिसमें एक पैनल भैया जी पैनल के नाम से है. तो दूसरा पैनल मां बमलेश्वरी सेवा दल के नाम से है.
कैसा हुआ मतदान : मतदान में मंदिर के सदस्यों में उत्साह देखने को मिला. जहां मतदान का प्रतिशत लगभग 96% प्रतिशत रहा.वही मीडिया से चर्चा करते हुए निर्वाचन अधिकारी जी.आर बरीहा ने बताया कि '' मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट (Dongargarh Maa Bamleshwari Temple) का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से तीनों श्रेणियों के लिए संपन्न हुआ उन्होंने इसके लिए मतदाताओं,उम्मीदवारों और स्थानीय प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है.वही आपको बता दें कि मतों की गणना कल 23 जून को नीचे मां बमलेश्वरी मंदिर प्रांगण में की जाएगी,कल ही पता चल पाएगा कि किस पैनल ने चुनाव में जीत दर्ज की है.''
क्यों है मंदिर प्रसिद्ध : जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. गुरुवार को मतों की गणना की जानी है. बता दें कि मंदिर का संचालन पब्लिक ट्रस्ट समिति द्वारा किया जाता है. जिसका चुनाव संपन्न हुआ है. मां बमलेश्वरी मंदिर जिले सहित प्रदेश और देश में प्रसिद्ध है. जहां मां बमलेश्वरी ऊंची पहाड़ी में विराजमान है. जिनके दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्त आते हैं.