ETV Bharat / state

नए भवन में शिफ्ट हुआ तहसील कार्यालय, पुराने भवन तक काटने पड़ रहे चक्कर

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 3:35 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 3:49 PM IST

डोंगरगांव में नया तहसील कार्यालय बनने के बाद आवेदकों और हितग्राहियों को पुराने भवन से नए तहसील भवन तक चक्कर काटना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने एक जगह कार्यस्थल रखने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum submitted to SDM
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव: डोंगरगांव का तहसील कार्यालय नए भवन में शिफ्ट होने के बाद से हितग्राही और आवेदक नए और पुराने कार्यालय के बीच चक्कर काटते नजर आ रहे हैं. जिनमें सभी वर्ग के आवेदक, हितग्राही और याचिकाकर्ता शामिल हैं. अधिवक्ता, स्टॉम्प वेंडर और दस्तावेज लेखक सहित अन्य तहसील से संबंधित कार्य करने वाले सभी कर्मचारी अभी पुराने तहसील कार्यालय परिसर में ही कार्यरत हैं. जिससे लोगों को नए और पुराने भवन के बीच चक्कर काटना पड़ता है. इस समस्या को लेकर यहां कार्यरत कर्मचारियों ने एक जगह पर कार्यस्थल रखने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum submitted to SDM
ज्ञापन सौंपने पहुंचे अधिवक्ता और स्टॉम्प वेंडर

तहसील कार्यालय सहित राजस्व और अन्य संबंधित सभी कार्यालय एडीएम कार्यालय के पास ही हैं. इस समस्या को देखते हुए परिसर में कार्यरत सभी सेवाप्रदाताओं ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सभी के लिए एसडीएम कार्यालय और नए तहसील परिसर के पास कार्यस्थल आबंटन करने और शेड निर्माण करने की मांग की है. पुराने और नए तहसील कार्यालय के बीच एक किलोमीटर की दूरी है. ऐसे में आवेदकों को यहां से वहां भटकना पड़ रहा है. वहीं सेवाप्रदाताओं को भी आवेदकों और हितग्राहियों का इंतजार करना पड़ रहा है.

कोरोना का खतरा: राजनांदगांव से डोंगरगांव अप-डाउन करने वालों को क्वॉरेंटाइन करने की मांग

लोगों को हो रही परेशानी

बता दें कि सभी महत्वपूर्ण कार्यालय एसडीएम कार्यालय के पास ही है. लेकिन अब भी इन सभी का काम पुराने तहसील परिसर में ही किया जा रहा है. इन कार्यालयों में छोटी-छोटी जरूरतों के लिए आवेदकों और हितग्राहियों को बार-बार पुराने तहसील कार्यालय से लेकर नए कार्यालय तक दौड़ लगानी पड़ती है. इन आवेदकों में महिलाएं और बुजुर्ग भी होते हैं. जिन्हें पैदल ही आना-जाना पड़ता है. आम नागरिकों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए तहसील कार्यलय में काम कर रहे कर्मचारियों ने इस मामले में उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है.

राजनांदगांव: डोंगरगांव का तहसील कार्यालय नए भवन में शिफ्ट होने के बाद से हितग्राही और आवेदक नए और पुराने कार्यालय के बीच चक्कर काटते नजर आ रहे हैं. जिनमें सभी वर्ग के आवेदक, हितग्राही और याचिकाकर्ता शामिल हैं. अधिवक्ता, स्टॉम्प वेंडर और दस्तावेज लेखक सहित अन्य तहसील से संबंधित कार्य करने वाले सभी कर्मचारी अभी पुराने तहसील कार्यालय परिसर में ही कार्यरत हैं. जिससे लोगों को नए और पुराने भवन के बीच चक्कर काटना पड़ता है. इस समस्या को लेकर यहां कार्यरत कर्मचारियों ने एक जगह पर कार्यस्थल रखने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Memorandum submitted to SDM
ज्ञापन सौंपने पहुंचे अधिवक्ता और स्टॉम्प वेंडर

तहसील कार्यालय सहित राजस्व और अन्य संबंधित सभी कार्यालय एडीएम कार्यालय के पास ही हैं. इस समस्या को देखते हुए परिसर में कार्यरत सभी सेवाप्रदाताओं ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सभी के लिए एसडीएम कार्यालय और नए तहसील परिसर के पास कार्यस्थल आबंटन करने और शेड निर्माण करने की मांग की है. पुराने और नए तहसील कार्यालय के बीच एक किलोमीटर की दूरी है. ऐसे में आवेदकों को यहां से वहां भटकना पड़ रहा है. वहीं सेवाप्रदाताओं को भी आवेदकों और हितग्राहियों का इंतजार करना पड़ रहा है.

कोरोना का खतरा: राजनांदगांव से डोंगरगांव अप-डाउन करने वालों को क्वॉरेंटाइन करने की मांग

लोगों को हो रही परेशानी

बता दें कि सभी महत्वपूर्ण कार्यालय एसडीएम कार्यालय के पास ही है. लेकिन अब भी इन सभी का काम पुराने तहसील परिसर में ही किया जा रहा है. इन कार्यालयों में छोटी-छोटी जरूरतों के लिए आवेदकों और हितग्राहियों को बार-बार पुराने तहसील कार्यालय से लेकर नए कार्यालय तक दौड़ लगानी पड़ती है. इन आवेदकों में महिलाएं और बुजुर्ग भी होते हैं. जिन्हें पैदल ही आना-जाना पड़ता है. आम नागरिकों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए तहसील कार्यलय में काम कर रहे कर्मचारियों ने इस मामले में उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है.

Last Updated : Jul 4, 2020, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.