राजनांदगांव: डोंगरगांव के रूदगांव में शुक्रवार सुबह अधेड़ महिला की हत्या हो गई. इस मामले में डोंगरगांव पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से संदेही को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 जनवरी सुबह 5 के बीच की होगी. जब पोमीन देवांगन अपने कमरे में सोई थी, तभी धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला कर और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई.
घटना की जानकारी मृतका के पति वीरेंद्र कुमार ने अपने परिजनों को दी. जिसके बाद पुलस को इसकी जानकारी दी गई. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक जांच टीम ने घटना के सभी पहलुओं की जांच की. पुलिस मृतिका की हत्या के मामले में उसके पति वीरेंद्र कुमार को बतौर संदेही गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले गई है. वहीं शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों के सौंप दिया गया है. मृतका और उसके पति घर पर अकेले ही रहते थे. घटना के वक्त भी घर पर कोई नहीं था. पुलिस जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा करने की बात कर रह है.
पढ़ें: कवर्धा: प्रेमी का गला दबाकर प्रेमिका ने की हत्या
डॉग ने मृतिका के पति को दबोचा
अधिकारियों से निर्देश के बाद डॉग दुलार के हेण्डलर अजय वर्मा और सहायक अमरेंद्र यादव डॉग को कमरे के भीतर ले गए. जहां हत्या में इस्तेमाल किए गए संभावित औजार और अन्य चीजों को परखकर बाहर आंगन में पहुंचाया गया. डॉग ने मृतका के पति वीरेंद्र को धर दबोचा. जिसके बाद आरोपी पति ने अपराध स्वीकार करते हुए शैतानी शक्ति के वश में आकर हत्या करने की बात कबूल की.