राजनांदगांव: जिले के डोंगरगांव के ग्राम पंचायतों का जनपद पंचायत CEO एस आर रावटे लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. जनपद पंचायत CEO शासन की विभिन्न योजनाओं के संचालन, क्रियान्वयन और रख-रखाव को लेकर जिम्मेदारों से जानकारी ले रहे हैं. साथ ही निरीक्षण के दौरान काम में लापरवाही बतरते वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है.
![District Panchayat CEO SR Rawate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:52:45:1598455365_cg-rjn-dgo-2-ceo-nirikshan-img-cgc10050_26082020202714_2608f_1598453834_451.jpg)
जनपद पंचायत CEO एस आर रावटे ने ग्राम सम्बलपुर, मोखली, बनहरदी, तेन्दुनाला, रूदगांव, आसरा, चिचदो सहित अन्य ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न योजनाओं, निर्माण कार्य, गोबर खरीदी और रख-रखाव, वर्मी बेड, चिचदो में नवनिर्मित पंचायत भवन सहित अन्य मामलों की जानकारी ली. साथ ही उचित दिशा-निर्देश दिए गए.
जिम्मेदारों को जारी किया नोटिस
इस दौरान लापरवाही बरतने वाले ADO, इंजीनियर, सचिव और सरपंच को नोटिस जारी किया गया है. इनमें ADO इंद्राणी कुर्रे, पंचायत सचिव बनहरदी और सरपंच आसरा को नोटिस जारी कर विभिन्न कार्यो के संबंध में जानकारी मांगी गई है.
![District Panchayat Dongargaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:52:45:1598455365_cg-rjn-dgo-2-ceo-nirikshan-img-cgc10050_26082020202714_2608f_1598453834_538.jpg)
निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर जताई नाराजगी
ग्राम आसरा में मल्टी एक्टिविटी सेंटर, बालक-बालिका शौचालय और महिला भवन बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसका कार्य अभी तक चालू नहीं हुआ है. इस बात को लेकर भी सीईओ ने नाराजगी जाहिर की है.
![CEO inspects gram panchayat in Dongargaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:52:46:1598455366_cg-rjn-dgo-2-ceo-nirikshan-img-cgc10050_26082020202714_2608f_1598453834_1086.jpg)
आगे भी जारी रहेगा निरीक्षण
इस संबंध में जनपद पंचायत CEO एस आर रावटे ने बताया कि लगातार ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया जा रहा और अन्य पंचायतों का आगे भी औचक निरीक्षण किया जाएगा. फिलहाल ग्राम पंचायतों में कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगी गई है.