कवर्धा: उपपुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी शनिवार को एक दिवसीय कवर्धा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कवर्धा जिला पुलिस का वार्षिक निरीक्षण भी किया. साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन कवर्धा में दरबार लगाकर जवानों की बातें भी सुनी और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
पढ़े: नाबालिग के दुष्कर्मियों 30-30 साल का कारावास, अपने तरह का छग का पहला मामला
उपपुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने कवर्धा के वीर सावरकर हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में कवर्धा पुलिस की ओर से चलाये जा रहे फोर्स एकेडमी और स्टूडेंट पुलिस कैडेट के बच्चों के साथ मुलाकात भी की. साथ ही उन्होंने सभी को अपने संबोधन से मोटिवेट भी किया. इस दौरान बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातें भी की और उनकी बातें भी सुनी. इसके साथ ही महानिरीक्षक ने बच्चों को सफलता के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए. साथ ही सभी बच्चों को जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं भी दी.