राजनांदगांव: राजनांदगांव शहर के स्थानीय जैन बगीचे में पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत रविवार से हुई है. डोरा बंधन और केसर छाटने का कार्यक्रम हुआ. आज जैन बगीचे में प्रेस वार्ता कर डाकलिया परिवार ने जानकारी दी. डाकलिया परिवार ने सांसारिक मोह, माया त्याग कर संयम के मार्ग की ओर जाने की बात कही है. डाकलिया परिवार के 6 मेंबर दीक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Daklia family Diksha:डाकलिया परिवार के 6 सदस्य लेंगे दीक्षा, जैन समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत
संयम मार्ग पर डाकलिया परिवार
राजनांदगांव शहर के डाकलिया परिवार द्वारा एक ही परिवार के 6 सदस्य जिसमें माता-पिता, उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां शामिल हैं. सांसारिक मोह, माया, त्याग कर संयम के मार्ग पर जाने का फैसला लिया है. जैन समुदाय की परंपरा अनुसार, डाकलिया परिवार संयम के मार्ग पर चलने को तैयार है. शहर के स्थानीय जैन बगीचे में पांच दिवसीय दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मुमुक्षु डाकलिया परिवार जैन परंपरा अनुसार संयम के मार्ग पर चलने से पहले पांच दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पूरा परिवार 27 जनवरी को दीक्षा ग्रहण करेगा. पूरा परिवार संयम के मार्ग पर चल रहा है. जैन बगीचे में जैन परंपरा अनुसार पांच दिवसीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. 5 दिन अलग-अलग रस्म किए जाएंगे और 27 जनवरी को गुरुओं के आशीर्वाद से दीक्षा डाकलिया परिवार द्वारा ग्रहण की जाएगी.
डाकलिया परिवार के ये सदस्य ले रहे हैं दीक्षा
- भूपेंद्र डाकलिया
- उनकी पत्नी सपना डाकलिया
- पुत्री महिमा डाकलिया और मुक्ता डाकलिया
- पुत्र देवेंद्र डाकलिया और हर्षित डाकलिया