राजनांदगांव: सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने पदभार ग्रहण करते ही ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि शहर में बेसिक पुलिसिंग को सुधारने की सख्त जरूरत है. इसके बाद ही क्राइम रेट में कमी आ सकती है.
शहर में शराब की अवैध बिक्री करने वाले और गुंडागर्दी के कामों में लिप्त ऐसे लोगों को अब सतर्क रहने की जरूरत है. नए CSP मणिशंकर चंद्रा ने ऐसे काम में लिप्त लोगों पर सबसे पहले कार्रवाई के संकेत दिए हैं. नए सीएसपी ने ETV भारत से हुई बातचीत में कहा कि 'शहर में शराब की अवैध बिक्री करने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए उन्होंने प्लानिंग कर ली है'. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि 'अगर शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगानी है तो, जनता सीधे उनसे शिकायत करें और शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर लगातार शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी'.
सबसे पहले बेसिक पुलिसिंग में होगा सुधार
सीएसपी ने कहा है कि 'सबसे पहले बेसिक पुलिसिंग को सुधारने की कोशिश करेंगे. वह कुछ नया नहीं करने वाले हैं. जिस तरीके से पुलिस ने पिछले कुछ सालों में काम किया है, उसे कड़ाई से इंप्लीमेंट करने वाले हैं. बेसिक पुलिसिंग सही होने पर शहर में क्राइम रेट काफी कम हो सकता है. इसके लिए उन्होंने शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं गश्त को लेकर भी प्लानिंग की गई है. जल्दी इस पर अमल किया जाएगा.
निगरानी शुदा बदमाशों पर कसेंगी नकेल
पुलिस पार्टी लगातार निगरानी वाले बदमाशों के घरों पर नजर रखेगी. वहीं इनकी गतिविधियां संदिग्ध दिखाई देने पर तत्काल इन पर एक्शन लिया जाएगा. इसके अलावा स्थाई वारंटी वाले अपराधियों की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. सालों से यह कार्रवाई नहीं हो पाई है. इसके लिए टीम गठित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही पुलिस इस पर एक्शन लेगी.
सुधर गए लोगों का नाम लिस्ट से हटेगा
उन्होंने कहा कि 'पुलिस रिकॉर्ड में सालों से स्थाई वारंटी के रूप में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं उनका रिकॉर्ड चेक किया जाएगा. ऐसे लोग जो पुलिस के रिकॉर्ड में नामजद हैं और मृत हो चुके हैं, उनके नाम लिस्ट से हटाए जाएंगे'.