ETV Bharat / state

कोविड सेंटर पर टीका लगवाने के लिए उमड़ी भीड़

कुमरदा के बालक छात्रावास को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जहां 4-4 गांव के ग्रामीणों को बुलाया जा रहा है. 17 पंचायतों के ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे.

Crowds gathered to get vaccinated
टीका लगवाने के लिए उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:02 AM IST

राजनांदगांवः कुमरदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड-19 वेक्सीनेशन किया जा रहा है, लेकिन यहां की स्थिति बेहद खराब है. जहां स्वास्थ्य केद्र में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एक साथ पंजीयन कराने पहुंचे.

टीका लगवाने के लिए उमड़ी भीड़

कोरोना की रफ्तार चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. जिसको लेकर सभी के अंदर डर बना हुआ है. वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीण भी एक साथ कोविड सेंटर पहुंच रहे हैं. टीका लगवाने के लिए भीड़ काफी बढ़ रही है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे जोर सोर से लगी हुई है.

टीका लगवाने की होड़

कुमरदा के बालक छात्रावास को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जहां वैक्सीन लगवाने के लिए विगत दिनों से बेतहासा भीड़ उमड़ रही है. ग्रामीणों को जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों के माध्यम से व्यस्थित तरीके से यहां पहुंचाया जाना चाहिए. जिससे सही तरीके से वैक्सीनेशन का कार्य संपन्न हो सके.

गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

सेंटर पर वाहनों में भरकर ग्रामीणों को पहुंचाया जा रहा है. टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो जा रही है. ऐसे में धारा 144 का भी पालन नहीं किया जा रहा है. इस भीड़ में ग्रामीण चाह कर भी कोरोना संक्रमित होने से नहीं बच सकते हैं.

दुर्ग जिले में 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन

सेंटर पर जमा हो रही भीड़

सेंटर में पदस्थ डॉक्टर ने बताया कि इस संबंध में सीईओ जनपद सहित उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है. जहां व्यवस्था को बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. एडीओ ने बताया कि 4-4 गांव के ग्रामीणों को बुलाया जा रहा है, लेकिन जानकारी मिलते ही ग्रामीण तुरंत पहुंच रहे हैं. इसके लिए सचिवों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है.

राजनांदगांवः कुमरदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड-19 वेक्सीनेशन किया जा रहा है, लेकिन यहां की स्थिति बेहद खराब है. जहां स्वास्थ्य केद्र में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एक साथ पंजीयन कराने पहुंचे.

टीका लगवाने के लिए उमड़ी भीड़

कोरोना की रफ्तार चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. जिसको लेकर सभी के अंदर डर बना हुआ है. वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीण भी एक साथ कोविड सेंटर पहुंच रहे हैं. टीका लगवाने के लिए भीड़ काफी बढ़ रही है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे जोर सोर से लगी हुई है.

टीका लगवाने की होड़

कुमरदा के बालक छात्रावास को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. जहां वैक्सीन लगवाने के लिए विगत दिनों से बेतहासा भीड़ उमड़ रही है. ग्रामीणों को जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों के माध्यम से व्यस्थित तरीके से यहां पहुंचाया जाना चाहिए. जिससे सही तरीके से वैक्सीनेशन का कार्य संपन्न हो सके.

गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

सेंटर पर वाहनों में भरकर ग्रामीणों को पहुंचाया जा रहा है. टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो जा रही है. ऐसे में धारा 144 का भी पालन नहीं किया जा रहा है. इस भीड़ में ग्रामीण चाह कर भी कोरोना संक्रमित होने से नहीं बच सकते हैं.

दुर्ग जिले में 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन

सेंटर पर जमा हो रही भीड़

सेंटर में पदस्थ डॉक्टर ने बताया कि इस संबंध में सीईओ जनपद सहित उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है. जहां व्यवस्था को बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. एडीओ ने बताया कि 4-4 गांव के ग्रामीणों को बुलाया जा रहा है, लेकिन जानकारी मिलते ही ग्रामीण तुरंत पहुंच रहे हैं. इसके लिए सचिवों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.