राजनांदगांव: धर्मनगरी डोंगरगढ़ शहर में एक तरफ नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं दूसरी ओर शहर के रेलवे चौक में सुबह सुबह चाकू बाजी की घटना हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. एक युवक घायल है.
डोंगरगढ़ में चाकूबाजी: राजनांदगांव जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है. धर्म नगरी डोंगरगढ़ में नवरात्र के दौरान दिनदहाड़े सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास खुलेआम चाकूबाजी की घटना हुई. इस चाकूबाजी की घटना में 27 साल के युवक अक्षय लारोकार की मौत हो गई है. दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. 10 लोग राजनांदगांव से मां के दर्शन करने बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे थे. सुबह सुबह होटल में नाश्ता करने के दौरान विवाद हो गया. घायल युवक को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है. पूरे मामले की डोंगरगढ़ थाना पुलिस जांच कर रही है.
10 लोग राजनांदगांव से मंदिर दर्शन के लिए डोंगरगढ़ आए हुए थे. रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में उनका एक बच्चे से विवाद हो गया. विवाद के बाद बच्चे ने अपने पक्ष मे तीन लोगों को बुलाया. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी की घटना हो गई. जिसमे अक्षय लारोकार की मौत हो गई. सोहेल रजा घायल है.-आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगढ़
आरोपियों की तलाश में पुलिस: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत नामजद मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी रोबिन और साइमन पुलिस के हिरासत में है. पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर बाकी आरोपियों की पताशाजी की जा रही है. जिले के डोंगरगढ़ में दिनदहाड़े हुए चाकू बाजी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.