ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना वॉरियर्स को किया जाएगा सम्मानित, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश - Information related to independence day

कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

Corona Warriors to be honored at Independence Day celebration in rajnandgaon
स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना वॉरियर्स को किया जाएगा सम्मानित
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 6:21 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना काल में अपनी सेवा दे रहे शासकीय कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया जाएगा. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले के सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

कलेक्टर वर्मा ने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने विभागों के कोरोना वॉरियर्स के नाम उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए हैं, ताकि उनका हौसला बढ़ाया जा सके. कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के निराकरण जल्द करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने दिए 15 अगस्त की तैयारी पूरी करने के निर्देश

कलेक्टर वर्मा ने 15 अगस्त की तैयारी पूरी करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए इस बार समारोह आयोजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी. शासन की ओर से दिए निर्देशों का पालन किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि जिले में किसी भी जगह बच्चों का कार्यक्रम नहीं होगा. वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का उपयोग पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.

समारोह में किया जाएगा कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित

कलेक्टर ने बताया कि कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा. वहीं बैठक में कलेक्टर ने सभी जनपद CEO को निर्माणाधीन धान चबूतरा को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासन के मुताबिक गिरदावरी करने के कार्य में तेजी लाए. इसके लिए राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार और तहसीलदार को खुद फील्ड में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: प्रतापपुर : बच्चों का उत्साह कम न हो, स्वतंत्रता दिवस पर होंगे ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम

बैठक में कलेक्टर ने राशन कार्ड में आधार सिडिंग की जानकारी ली और कहा कि इसमें बचे हुए कार्य को जल्द ही पूरा करें. कलेक्टर वर्मा ने जन चौपाल, प्रधानमंत्री पोर्टल और अन्य लंबित प्रकरणों को जल्द ही निराकरण करने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिए हैं.

राजनांदगांव: कोरोना काल में अपनी सेवा दे रहे शासकीय कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया जाएगा. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले के सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

कलेक्टर वर्मा ने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने विभागों के कोरोना वॉरियर्स के नाम उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए हैं, ताकि उनका हौसला बढ़ाया जा सके. कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के निराकरण जल्द करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने दिए 15 अगस्त की तैयारी पूरी करने के निर्देश

कलेक्टर वर्मा ने 15 अगस्त की तैयारी पूरी करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए इस बार समारोह आयोजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी. शासन की ओर से दिए निर्देशों का पालन किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि जिले में किसी भी जगह बच्चों का कार्यक्रम नहीं होगा. वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और मास्क का उपयोग पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.

समारोह में किया जाएगा कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित

कलेक्टर ने बताया कि कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा. वहीं बैठक में कलेक्टर ने सभी जनपद CEO को निर्माणाधीन धान चबूतरा को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासन के मुताबिक गिरदावरी करने के कार्य में तेजी लाए. इसके लिए राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार और तहसीलदार को खुद फील्ड में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: प्रतापपुर : बच्चों का उत्साह कम न हो, स्वतंत्रता दिवस पर होंगे ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम

बैठक में कलेक्टर ने राशन कार्ड में आधार सिडिंग की जानकारी ली और कहा कि इसमें बचे हुए कार्य को जल्द ही पूरा करें. कलेक्टर वर्मा ने जन चौपाल, प्रधानमंत्री पोर्टल और अन्य लंबित प्रकरणों को जल्द ही निराकरण करने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.