ETV Bharat / state

यहां 10 हजार लोगों को लगेगा कोरोना वायरस का टीका, जानें कौन-कौन हैं शामिल - कोरोना वायरस का संक्रमण

राजनांदगांव में तकरबीन 10 हजार लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिला प्रशासन को सूची तैयार करने के आदेश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 50 प्रतिशत लोगों की सूची तैयार कर ली गई है.

corona-virus-will-be-vaccinated-to-ten-thousand-people-in-rajnandgaon
कोरोना वायरस का टीका
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 5:23 AM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार जूझ रहे जिले के लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. वैक्सीन आने की उम्मीद के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने अच्छे संकेत दिए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी मार्च 2021 तक इस संक्रमण के खिलाफ कारगर दवा बनकर तैयार हो जाएगी, लेकिन इस दवा के आने से पहले किन लोगों को यह वैक्सीन दी जानी है इसकी तैयारी शासन ने शुरू कर दी है. अंदाजा लगाया जा रहा है जिले में तकरीबन 10 हजार लोगों को कोरोना वायरस का वैक्सीन लगेगा.

सरकार ने जिला स्वास्थ्य विभाग से ऐसे लोगों की सूची तैयार कर मांगी है, जिन्हें कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खेप दी जाएगी. राज्य शासन से निर्देश मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग भी जिले में ऐसे लोगों की सूची बनाने में जुट गया है, जिन्हें कोरोना वायरस वैक्सीन आने के बाद इसका सबसे पहले डोज दिया जाएगा. इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को इस सूची में शामिल किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सूची बनाने का काम भी आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है. वहीं आज या कल में पूरी सूची तैयार कर राज्य शासन को भेज दी जाएगी.

SPECIAL :क्या ऐसे पूरा होगा राइट टू एजुकेशन का सपना? स्कूलों को अब तक नहीं हुआ राशि का भुगतान


इन्हें पहली प्राथमिकता
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे लोगों को मिलेगी फ्रंट लाइन में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का नाम सबसे पहले लिस्ट में जोड़ा गया है. इसके साथ ही निगम प्रशासन से भी मिली सूची के हिसाब से लोगों के नाम जोड़े गए हैं. इस सूची में प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ प्रशासन की मदद कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को भी पहली सूची में शामिल किया गया है.

दूसरे चरण में हाई रिस्क वाले लोग होंगे कवर
कोरोना वैक्सीन लगाने का काम पहले दौर में पूरा होने के बाद दूसरे दौर की कैटेगरी में हाई रिस्क वाले लोगों को शामिल किया जाएगा. इस कैटेगरी में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल होंगे. वहीं गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को भी हाई रिस्क कैटेगरी में शामिल किया जाएगा. सूची के अनुसार जिले में जो लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. उनकी सूची तैयार की जा रही है.

राजनांदगांव के युवाओं ने हिमाचल के माउंट फ्रेंडशिप पर्वत की चोटी पर फहराया तिरंगा, कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

ऐसा है जिले का हाल
अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव 12419
कुल डिस्चार्ज हुए 10875
कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 1439
अब तक कुल मौत 105

अभी मास्क ही वैक्सीन
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि जब तक वैक्सीन विभाग को उपलब्ध नहीं हो पाती, तब तक मास्क ही वैक्सीन है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय से वैक्सीन के लिए सूची तैयार कर मांगी गई थी. सूची लगभग तैयार हो चुकी है. जल्द ही यह सूची राज्य शासन को भेज दी जाएगी. इसके बाद सूची के आधार पर ही लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन की उपलब्धता विभाग के पास नहीं होती, तब तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करते रहें. इसके साथ ही समय-समय पर अपने हाथ को सैनिटाइज करना ना भूलें.

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार जूझ रहे जिले के लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. वैक्सीन आने की उम्मीद के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने अच्छे संकेत दिए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी मार्च 2021 तक इस संक्रमण के खिलाफ कारगर दवा बनकर तैयार हो जाएगी, लेकिन इस दवा के आने से पहले किन लोगों को यह वैक्सीन दी जानी है इसकी तैयारी शासन ने शुरू कर दी है. अंदाजा लगाया जा रहा है जिले में तकरीबन 10 हजार लोगों को कोरोना वायरस का वैक्सीन लगेगा.

सरकार ने जिला स्वास्थ्य विभाग से ऐसे लोगों की सूची तैयार कर मांगी है, जिन्हें कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खेप दी जाएगी. राज्य शासन से निर्देश मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग भी जिले में ऐसे लोगों की सूची बनाने में जुट गया है, जिन्हें कोरोना वायरस वैक्सीन आने के बाद इसका सबसे पहले डोज दिया जाएगा. इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को इस सूची में शामिल किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सूची बनाने का काम भी आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है. वहीं आज या कल में पूरी सूची तैयार कर राज्य शासन को भेज दी जाएगी.

SPECIAL :क्या ऐसे पूरा होगा राइट टू एजुकेशन का सपना? स्कूलों को अब तक नहीं हुआ राशि का भुगतान


इन्हें पहली प्राथमिकता
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे लोगों को मिलेगी फ्रंट लाइन में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का नाम सबसे पहले लिस्ट में जोड़ा गया है. इसके साथ ही निगम प्रशासन से भी मिली सूची के हिसाब से लोगों के नाम जोड़े गए हैं. इस सूची में प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ प्रशासन की मदद कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को भी पहली सूची में शामिल किया गया है.

दूसरे चरण में हाई रिस्क वाले लोग होंगे कवर
कोरोना वैक्सीन लगाने का काम पहले दौर में पूरा होने के बाद दूसरे दौर की कैटेगरी में हाई रिस्क वाले लोगों को शामिल किया जाएगा. इस कैटेगरी में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल होंगे. वहीं गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को भी हाई रिस्क कैटेगरी में शामिल किया जाएगा. सूची के अनुसार जिले में जो लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. उनकी सूची तैयार की जा रही है.

राजनांदगांव के युवाओं ने हिमाचल के माउंट फ्रेंडशिप पर्वत की चोटी पर फहराया तिरंगा, कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

ऐसा है जिले का हाल
अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव 12419
कुल डिस्चार्ज हुए 10875
कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 1439
अब तक कुल मौत 105

अभी मास्क ही वैक्सीन
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि जब तक वैक्सीन विभाग को उपलब्ध नहीं हो पाती, तब तक मास्क ही वैक्सीन है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय से वैक्सीन के लिए सूची तैयार कर मांगी गई थी. सूची लगभग तैयार हो चुकी है. जल्द ही यह सूची राज्य शासन को भेज दी जाएगी. इसके बाद सूची के आधार पर ही लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन की उपलब्धता विभाग के पास नहीं होती, तब तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करते रहें. इसके साथ ही समय-समय पर अपने हाथ को सैनिटाइज करना ना भूलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.