राजनांदगांव\खैरागढ़: जिले के खैरागढ़ ब्लॉक में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना की रफ्तार में कमी नहीं आई है. हालत ये है कि संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के नवें दिन ब्लॉक में 65 नए संक्रमितों को मिलाकर 1 हजार 338 संक्रमितों के मिलने से इस बात की पुष्टि हो रही है.
65 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान
रविवार शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची में ब्लॉक में 65 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसमे शहर के अलग-अलग इलाकों में अमलीपारा, दाऊचौरा, ठाकुरपारा, बरेठपारा, रश्मिदेवी नगर, अटल आवास, गंजीपारा, टिकरापारा, गोल बाजार में 27 और ग्रामीण इलाके के गहिराटोला, बल्देवपुर, खजरी, अकरजन, खमतराई, गर्रापार, मुढ़ीपार, केशला, विक्रमपुर, देवरी, घुमर्रा, संडी, दैहान, पेंड्रीकला, तुलसीपुर, सलिहा, भूलाटोला, राहुद, कुकुरमुड़ा, पांडादाह, भोरमपुर, करेला, झीकादाह, चांदगढ़ी में 38 नए संक्रमित मिले है. इसमे RTPCR टेस्ट मे 2, ट्रू नॉट में एक और बाकी एंटीजन टेस्ट में पॉजीटिव मिले है. लॉकडाउन के नौ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार 338 हो गई है. जिसमे शहर के 421 और ग्रामीण इलाके 944 लोग शामिल है.
रायपुर: सभी जिलों से लगने वाले अंतर्राज्यीय बॉर्डर होंगे सील
5 लोगों की मौत
कोरोना संक्रमण के चलते संगीत नगरी सहित इलाके में मौत कहर बनकर टूट रही है. बीते चौबीस घंटों में शहर में दो और ग्रामीण इलाके में तीन मौतों की जानकारी मिली है. दामरी निवासी सुरेश महिपाल 55 साल 13 अप्रैल को संक्रमित पाए गए जिसके बाद उनका इलाज मेडिकल कालेज पेंड्री मे चल रहा था. इलाज के दौरान ही देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. खम्हारडीह निवासी 70 साल के बुजुर्ग हजारी लाल साहू 17 अप्रैल को एंटीजन टेस्ट मे पाजीटिव मिले थे और बसंतपुर राजनांदगॉव में भर्ती थे. देर रात सांस लेने में दिक्कत के चलते उनकी भी मौत हो गई. वहीं भीमपुरी की 77 साल की बुजुर्ग महिला दानबाई चंदेल को 17 अप्रैल को संक्रमित पाए जाने पर परिजन कचांदुर के निजी अस्पताल ले गए थे जहां आज सुबह उनकी भी मौत हो गई. इसके अलावा शहर के तुरकारी पारा में 34 साल के युवक ओंकार गंगबोईर की भी दुर्ग के निजी अस्पताल में मौत हो गई. 14 अप्रैल को संक्रमण की पुष्टि के बाद परिजनो ने उसे इलाज के लिए भर्ती किया था.