राजनांदगांव: जिले में लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है पिछले 1 सप्ताह में तकरीबन 300 मरीज जिले भर से सामने आ चुके हैं. ऐसी स्थिति में जिले के हालात काफी चिंताजनक है. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी चिंता में डाल दिया है.
रिकवरी रेट में गिरावट
दूसरी ओर अब परेशानी और भी बढ़ सकती है, क्योंकि पिछले 3 महीने के मुकाबले रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मरीजों के ठीक होने की रिकवरी रेट करीब 85% से गिरकर 66% तक आ चुकी है. ऐसी स्थिति में जिले में कोरोनावायरस के हालात खतरनाक साबित हो सकते है.हालांकि स्वास्थ विभाग के अधिकारी इस बात का दावा कर रहे हैं कि जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर के हालात काफी सुधार में है लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो स्थिति कहीं से भी बेहतर नहीं दिख रही है.
पढ़ें: राजनांदगांव: लगातार तीसरे दिन 3 संक्रमितों की मौत, लोगों में मचा हड़कंप
कोरोना वायरस से अबतक 16 मौत
स्वास्थ्य विभाग के अधिकृत आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक के जिले में 16 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 96 मरीज होम आइसोलेशन में है. कोविड-19 अस्पताल में 263 मरीजों का इलाज जारी है. इन बड़े आंकड़ों के अलावा पिछले 1 सप्ताह में तकरीबन 300 के करीब संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं ऐसी स्थिति में जिले के हालात काफी खराब हो रहे हैं.जिले में अब तक 1752 केस आ चुके हैं.इनमें 1344 मरीजों को उपचार के बाद ठीक किया गया है, वहीं अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 432 है, इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 16 मरीजों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: बिलासपुर: सीपत थाना प्रभारी की कोरोना संक्रमण से मौत
'टेस्टिंग की संख्या बढ़ी'
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को लेकर के CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है. इसके चलते संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. टेस्टिंग के बाद पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट में गिरावट देखी जा रही है. शुरुआत में मरीजों की संख्या कम थी इसलिए रिकवरी रेट प्रतिशत के मुकाबले में अधिक थी. अब टेस्टिंग की संख्या बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ी है, इसलिए रिकवरी रेट डाउन हुआ है. हालांकि उनका कहना है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों के उपचार में लगी हुई है और मेडिकल कॉलेज अस्पताल से संक्रमित मरीज लगातार उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो रहे हैं उन्होंने बताया कि अब तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 1344 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
ऐसे बढ़ रहे हैं लगातार मरीज
1 हफ्ते के हालात
गुरुवार | 39 |
शुक्रवार | 53 |
शनिवार | 41 |
रविवार | 59 |
सोमवार | 60 |
मंगलवार | 89 |
बुधवार | 46 |
गुरुवार | 51 |
शुक्रवार | 52 |
'सतर्क रहें, भारी पड़ सकती है लापरवाही'
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. इसके साथ ही सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है, क्योंकि लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. उनका कहना है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन तो कर रहे हैं लेकिन लापरवाही करने के चलते संक्रमित हो रहे हैं. उनका कहना है कि लोग मास्क पहन रहे हैं लेकिन लगातार मास्क को अपने हाथों से छूते रहते हैं.यही कारण है कि लोग मास्क पहनने के बाद भी संक्रमित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते वक्त साफ स्वच्छ मास्क लगाने और दोबारा उसे निकालकर डिटर्जेंट से साफ कर एंटीसेप्टिक से धोने की सलाह दी है.