ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री की दो टूक नहीं हटेगा टोल प्लाजा, बिफरे कांग्रेसियों ने फूंका पुतला

राजनांदगांव ठाकुरटोला टोल प्लाजा को टप्पा स्थानांतरित नहीं किए जाने को लेकर रविवार को महापौर हेमा देशमुख और पार्षद दल ने कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका और आंदोलन की चेतावनी दी.

Congressmen warn of furious performance in Rajnandgaon
कांग्रेसियों ने फूंका मंत्री नितिन गडकरी का पुतला
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 9:48 PM IST

राजनांदगांव: ठाकुर टोला के पास अशोका हाईवेज के टोल प्लाजा को लेकर लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. रविवार को महापौर हेमा देशमुख और पार्षद दल ने कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर मानव मंदिर चौक में नितिन गडकरी का पुतला फूंका और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

कांग्रेसियों ने फूंका मंत्री नितिन गडकरी का पुतला

फास्टटैग लागू हाेने के बाद से लगातार जिले के लोग ठाकुरटोला के टोल नाका काे टप्पा शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. 16 जनवरी को शहर के लाेगों ने टोल पहुंचकर उग्र आंदोलन भी किया था. इसके बाद कलेक्टर जेपी मौर्य ने सभी दलों के साथ मिलकर बैठक कर सीजी 8 की सभी गाड़ियों को मुफ्त करने का आदेश दिया था लेकिन अभी भी टोल में बसों और ट्रकों से वसूली की जा रही है.

जब तक नहीं हटाएंगे जारी रहेगा आंदोलन
महापौर हेमा ने कहा कि 'जब तक टोल प्लाजा को टप्पा शिफ्ट नहीं किया जाता तब तक वह लगातार आंदोलन करती रहेंगी.' इसके लिए वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी मंत्री अकबर से भी बात कर चुकी हैं. विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यवाहक शहर अध्यक्ष राकेश जोशी, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, पार्षदाें में संतोष पिल्ले, गणेश पवार, अमिन हुड्डा, शरद पटेल, भागचंदसाहू, गामेंद्र नेताम, राजा तिवारी, महेश साहू, ऋषि शास्त्री, जीतू शर्मा और सचिन चौरसिया शामिल रहे.

पढ़ें- LIC कर्मचारियों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

क्या है पूरा मामला
संतोष पांडे ने ठाकुरटोला टोल प्लाजा को टप्पा स्थानांतरित करने के संबंध में संसद में प्रश्न उठाया था. जिस पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल प्लाजा स्थानांतरित किए जाने पर विचार नहीं करने की बात कही. जिसे लेकर कांग्रेस नेता नाराज हो गए.

राजनांदगांव: ठाकुर टोला के पास अशोका हाईवेज के टोल प्लाजा को लेकर लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. रविवार को महापौर हेमा देशमुख और पार्षद दल ने कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर मानव मंदिर चौक में नितिन गडकरी का पुतला फूंका और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

कांग्रेसियों ने फूंका मंत्री नितिन गडकरी का पुतला

फास्टटैग लागू हाेने के बाद से लगातार जिले के लोग ठाकुरटोला के टोल नाका काे टप्पा शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. 16 जनवरी को शहर के लाेगों ने टोल पहुंचकर उग्र आंदोलन भी किया था. इसके बाद कलेक्टर जेपी मौर्य ने सभी दलों के साथ मिलकर बैठक कर सीजी 8 की सभी गाड़ियों को मुफ्त करने का आदेश दिया था लेकिन अभी भी टोल में बसों और ट्रकों से वसूली की जा रही है.

जब तक नहीं हटाएंगे जारी रहेगा आंदोलन
महापौर हेमा ने कहा कि 'जब तक टोल प्लाजा को टप्पा शिफ्ट नहीं किया जाता तब तक वह लगातार आंदोलन करती रहेंगी.' इसके लिए वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी मंत्री अकबर से भी बात कर चुकी हैं. विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यवाहक शहर अध्यक्ष राकेश जोशी, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, पार्षदाें में संतोष पिल्ले, गणेश पवार, अमिन हुड्डा, शरद पटेल, भागचंदसाहू, गामेंद्र नेताम, राजा तिवारी, महेश साहू, ऋषि शास्त्री, जीतू शर्मा और सचिन चौरसिया शामिल रहे.

पढ़ें- LIC कर्मचारियों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

क्या है पूरा मामला
संतोष पांडे ने ठाकुरटोला टोल प्लाजा को टप्पा स्थानांतरित करने के संबंध में संसद में प्रश्न उठाया था. जिस पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल प्लाजा स्थानांतरित किए जाने पर विचार नहीं करने की बात कही. जिसे लेकर कांग्रेस नेता नाराज हो गए.

Intro:राजनांदगांव. ठाकुर टोला स्थित अशोका हाईवेज के टोल प्लाजा को लेकर के लोगों की मुश्किलें बढ़ते जा रही है। गुरुवार को सांसद संतोष पांडे ने ठाकुरटोला टोलप्लाजा को टप्पा स्थानांतरित
करने के संबंध मे संसद मे उठाए गए प्रश्न पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोलप्लाजा स्थानांतरित किए जाने पर विचार नही करने की बात कही जिसके बाद आज महापौर हेमा देशमुख पार्षद दल और कांग्रेस के नेताओं के
साथ मिलकर मानव मंदिर चौक में नितिन गडकरी का पुतला जलाकर उग्र आंदोलन की
चेतावनी दी है।


Body:फास्टटैग लागू हाेने के बाद से लगातार जिले के लोग ठाकुरटोला के टोल नाका काे टप्पा शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। 16 जनवरी को शहर के लाेगों ने टोल पहुंचकर उग्र आंदोलन भी किया था। इसके बाद कलेक्टर जेपी मौर्य ने सभी दलों के साथ मिलकर बैठक कर सीजी 08 की सभी गाड़ियों को मुफ्त करने का आदेश दिया था लेकिन अभी भी टोल में बसों व ट्रकों से वसूली की जा रही है। गुरुवार को लोक सभा में सांसद ने जिले की जनता की मांग परिवहन मंत्री के सामने रखी थी लेकिन परिवहन मंत्री ने जनता के पक्ष में जवाब नही दिया। जिसके बाद रविवार को एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस ने गकडरी का पुतला दहन करते हुए नाके को शहर के दूसरे छोर टप्पा शिफ्ट करने की मांग तेज कर दी।

जब तक नहीं हटाएंगे जारी रहेगा आंदोलन

महापौर हेमा ने है कि जब तक टोल प्लाजा को टप्पा शिफ्ट नही किया जाता तब तक वह लगातार आंदोलन करती रहेगी। इसके लिए वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रभारी मंत्री अकबर से भी बात कर चुकी है। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कार्यवाहक शहर अध्यक्ष राकेश जोशी, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, पार्षदाें में संतोष पिल्ले, गणेश पवार, अमिन हुड्डा, शरद पटेल, भागचंदसाहू, गामेंद्र नेताम, राजा तिवारी, महेश साहू, ऋषी शास्त्री, जीतू शर्मा, सचिन चौरसिया अादि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

0 Conclusion:ऐसा है पूरा मामला

संतोष पांडे ने ठाकुरटोला टोलप्लाजा को टप्पा स्थानांतरित करने के संबंध मे संसद मे उठाए गए प्रश्न पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोलप्लाजा स्थानांतरित किए जाने पर विचार नही करने की बात कही है। जिस पर सांसद
संतोष पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया दी कि स्थानांतरण की कार्यवाही का अभी
प्रस्ताव नही है। उन्होंने कहा कि मामले को प्रमाणित तथ्यों व शर्तो का संकलन कर फिर से संसद में उठाया जाएगा। सांसद ने कहा कि भारत के राजपत्र दिसंबर 2008 के बाद बने ठाकुरटोला टोलप्लाजा निर्माण व शर्तो मे वर्ष 1997 में बने नियम व शर्तो का उल्लेख है। मंत्री से सवाल किया था कि राजनांदगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ठाकुरटोला टोल प्लाजा के निर्माण में निर्धारित दूरी के मापदंड का पालन किया गया है। अगर नहीं किया गया है, तो इसे कब ग्राम टप्पा स्थानांतरित किया जाएगा। इसी पर जवाब देते हुए मंत्री ने शिफ्ट करने से मना कर दिया है।

बाइट रईस अहमद, शकील अध्यक्ष मिनी बस एसोसिएशन बाइट हेमा देशमुख, महापौर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.