राजनांदगांव: कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा गुरुवार को राजनांदगांव पहुंची. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर प्रहार किया. राधिका खेड़ा ने नान, पनामा, चिटफंड सहित कई मुद्दों को लेकर रमन सिंह पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में रमन सिंह की विदाई होगी और गिरीश देवांगन जीत हासिल करेंगे.
कई घोटालों को लेकर किया प्रहार: कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा गुरुवार को राजनांदगांव पहुंची. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके बेटे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह पर हमला बोला. राधिका खेड़ा ने पनामा पेपर्स, नान घोटाले सहित चिटफंड कंपनियों के नाम पर किए गए घोटाले को लेकर रमन सिंह पर कई आरोप लगाए.
पनामा पेपर लीक मामले में बाप बेटे का नाम आया है. उसके बाद भी ईडी इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. केंद्र सरकार इस जांच को कहीं ना कहीं प्रभावित कर रही है.पनामा पेपर मामले में कांग्रेस लगातार जांच की मांग कर रही है. ये कोई जिन नही है. इसमें अड़ानी के भाई का नाम भी है, इसलिए रमन सिंह बच रहे है. 7 नवंबर को रमन सिंह के फेयरेवल पर स्टांप लग जाएगा. 3 तारीख को उसका नतीजा सबके सामने आ जाएगा. -राधिका खेड़ा, मीडिया प्रभारी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
कांग्रेस प्रत्याशी के जीत का किया दावा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया प्रभारी राधिका खेड़ा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि, "पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनांदगांव की जनता विदाई देने वाली है. पिछले 15 साल के कार्यकाल में राजनांदगांव की जनता से रमन सिंह दूर रहे. अपनी जेड प्लस सुरक्षा के चलते आम जनता से वे दूरी बनाकर रहे. यही कारण है कि जनता में काफी नाराजगी है. अब कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन को बेहतर प्रत्याशी मानकर राजनांदगांव के मतदाता रमन सिंह को विदाई देने के मूड में हैं."
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता ने बीएनसी मामले में कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में बंगाल नागपुर कॉटन मिल यानी कि बीएनसी मिल एक बड़ा मुद्दा है. जो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के केंद्रीय उद्योग मंत्री के पद पर बने रहने के दौरान बंद हुआ है. लेकिन इस बंद पड़ी बीएनसी मिल को शुरू करने की आस तब जगी थी, जब पिछले विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बीएनसी मिल शुरू करने का वादा किया था. यह वादा अब तक अधूरा है.