राजनांदगांव: नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक में हंगामा बरपा है. बैठक शुरू होते ही कांग्रेस और बीजेपी पार्षद में झूमाझटकी हुई है. बताया जा रहा है कि राजनांदगांव में सामान्य सभा की बैठक में कांग्रेस पार्षद संतोष पिल्ले ने भाजपा पार्षद गगन आईच को थप्पड़ (Congress councilor slaps BJP councilor) भी जड़ दिया. नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में आज 17 बिंदुओं को लेकर चल रही थी. राजनांदगांव निगम की सत्ता में कांग्रेस और विपक्ष में भाजपा है.
भाजपा पार्षद दल की बैठक बुलाई गई: नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक में दोनों दल के पार्षदों के बीच जमकर हुई नोकझोंक हुई. इस बीच कांग्रेस के पार्षद संतोष पिल्ले पर भाजपा के पार्षद गगन आईज को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया जा रहा हैं. इस घटना के बाद भाजपा पार्षद गगन आइस ने कहा कि "भाजपा पार्षद दल की बैठक बुलाई गई है. जिसमें सभी पार्षद मिलकर आगे की रणनीति पर निर्णय लेंगे."
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव में गांजा तस्कर गिरफ्तार, दस लाख का गांजा जब्त
दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू: कांग्रेस पार्षद संतोष पिल्ले ने कहा कि "भाजपा के पार्षद सदन को चलने नहीं दे रहे थे और जमकर हंगामा मचा रहे थे. भाजपा पार्षद लोगों को उकसाने का काम कर रहे थे. बीजेपी की ऐसी आदत ही है." उन्होंने कहा कि " मैंने गगन को नहीं मारा है." नगर निगम अध्यक्ष पप्पू ढकेता का भी यही कहना है कि "सदन में मारपीट नहीं हुई है." लेकिन वीडियो में मारपीट स्पष्ट रूप से दिख रहा है. इस घटना के बाद दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
भाजपा के पार्षदों का बर्ताव गैर जिम्मेदाराना: राजनांदगांव नगर निगम की महापौर हेमा देशमुख का कहना है कि "नगर निगम का सदन आज अंखाड़े मे तब्दील हो गया था. विपक्ष के तौर पर भाजपा के पार्षदों का बर्ताव गैर जिम्मेदाराना है. विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन में भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. विपक्ष मार्गदर्शक की भूमिका निभाने के बजाय हंगामा न मचाया करे."