राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहले चरण में प्रदेश की 20 सीटों पर मतदान है. राजनांदगांव में पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान है. जिले के सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल थे. इस दौरान जिले में एक सभा का आयोजन किया गया.
कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन: राजनांदगांव जिले के राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ और खुज्जी विधानसभा सीटों पर बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.कांग्रेस ने राजनांगदांव जो कि पूर्व सीएम रमन सिंह का गढ़ है, इस पर गिरीश देवांगन को टिकट दिया है. वहीं, डोंगरगढ़ से दलेश्वर साहू को कांग्रेस ने टिकट दिया है. इसके अलावा खुज्जी से भोलाराम साहू तो वहीं डोंगरगढ़ से हर्शिता स्वामी बघेल को कांग्रेस ने टिकट दिया है. सभी ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान सीएम बघेल ने सभी सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया.
-
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी के नेतृत्व में राजनांदगांव लोकसभा में भाजपा के क्लीन स्वीप का विजयी शंखनाद ।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज की "नामांकन रैली" में "न्याय और भरोसे" के सभी साथियों का हार्दिक स्वागत है। pic.twitter.com/10kEJKtrgy
">मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी के नेतृत्व में राजनांदगांव लोकसभा में भाजपा के क्लीन स्वीप का विजयी शंखनाद ।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 18, 2023
आज की "नामांकन रैली" में "न्याय और भरोसे" के सभी साथियों का हार्दिक स्वागत है। pic.twitter.com/10kEJKtrgyमुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी के नेतृत्व में राजनांदगांव लोकसभा में भाजपा के क्लीन स्वीप का विजयी शंखनाद ।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 18, 2023
आज की "नामांकन रैली" में "न्याय और भरोसे" के सभी साथियों का हार्दिक स्वागत है। pic.twitter.com/10kEJKtrgy
बीजेपी से ये दिग्गज नेता मैदान में: बता दें कि बीजेपी ने भी राजनांदगांव के 4 विधानसभा सीटों पर दिग्गज प्रत्याशियों को टिकट दिया है. जिले के राजनांदगांव विधानसभा सीट से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को बीजेपी ने फिर से टिकट दिया है. ये क्षेत्र रमन सिंह का गढ़ माना जाता है. वहीं, बीजेपी ने डोंगरगांव सीट से भरतलाल वर्मा को टिकट दिया है. डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर को और खुज्जी से गीता घासी साहू को बीजेपी ने टिकट दिया है.