ETV Bharat / state

राजनांदगांवः जिलेवासियों से टोल लेने पर चैंबर ऑफ कॉमर्स में शिकायत - राजनांदगांव न्यूज

ठाकुरटोला स्थित टोल प्लाजा प्रबंधन ने एक बार फिर से राजनांदगांव पासिंग की गाड़ियों का टोल टैक्स वसूलना शुरु कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से सीजी 08 नंबर की गाड़ियों से टोल वसूल रहे हैं. गाड़ियों का फास्ट टैग के माध्यम से पैसा काटा जा रहा था. जिसकी शिकायत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना से की गई है.

Complaint to the Chamber of Commerce on taking toll from the Districts
टोल का मामला चैंबर ऑफ कॉमर्स पहुंचा
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:04 PM IST

राजनांदगांवः ठाकुरटोला स्थित टोल प्लाजा प्रबंधन ने एक बार फिर से राजनांदगांव पासिंग की गाड़ियों का टोल टैक्स वसूलना शुरु कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से सीजी 08 नंबर की गाड़ियों से टोल वसूला जा रहा है. फास्टटैग के माध्यम से पैसा काटा जा रहा था. जिसकी शिकायत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना के पास पहुंची. उन्होंने तत्काल ही रूपचंद भीमनानी, योगेश बागड़ी, आशीष अग्रवाल और राजेश अग्रवाल के साथ बैठक कर जानकारी मांगी है. ठाकुरटोला टोल प्लाजा पर पहुंच कर टोल प्लाजा प्रबंधक मुकेश देवांगन को चेतावनी दी गई.

टोल टैक्स बचाने बिल्हा के फेरे लगा रहे ट्रक ड्राइवर्स, हादसों की आशंका बढ़ी

क्षेत्रवासियों से टोल वसूलना गलत

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना ने बताया कि क्षेत्रवासियों से टोल वसूलना गलत है. टोल प्लाजा प्रबंधक ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो चैंबर ऑफ कॉमर्स कड़ी कार्रवाई करेगा. नियम विरुद्ध बनाए गए इस टोल प्लाजा को कहीं और स्थानांतरित करने की मांग की जाएगी. इसके लिए जिले के वरिष्ठ नेताओं के अगुवाई में आंदोलन की जाएगी. वहीं इस मामले में सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि चैंबर ऑफ कॉमर्स की शिकायत मिली है.

टोल प्लाजा हटाने की मांग

ज्ञानचंद बाफना ने बताया कि फास्ट टैग लाइन में जाने से पैसा कट रहा है. आगे भी टोल कर्मियों द्वारा ऐसा किया गया तो. इसके विरुद्ध वे आवाज उठाएंगे. उन्होंने शुक्रवार को टोल प्रबंधक को चेतावनी दी कि आगे इस तरह की शिकायत ना मिले. भविष्य में ऐसी शिकायत मिलने पर वे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्थानीय विधायक रमन सिंह, महापौर हेमा देशमुख, भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव सहित अन्य लोगों से भी इसकी शिकायत करेंगे.

राजनांदगांवः ठाकुरटोला स्थित टोल प्लाजा प्रबंधन ने एक बार फिर से राजनांदगांव पासिंग की गाड़ियों का टोल टैक्स वसूलना शुरु कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से सीजी 08 नंबर की गाड़ियों से टोल वसूला जा रहा है. फास्टटैग के माध्यम से पैसा काटा जा रहा था. जिसकी शिकायत चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना के पास पहुंची. उन्होंने तत्काल ही रूपचंद भीमनानी, योगेश बागड़ी, आशीष अग्रवाल और राजेश अग्रवाल के साथ बैठक कर जानकारी मांगी है. ठाकुरटोला टोल प्लाजा पर पहुंच कर टोल प्लाजा प्रबंधक मुकेश देवांगन को चेतावनी दी गई.

टोल टैक्स बचाने बिल्हा के फेरे लगा रहे ट्रक ड्राइवर्स, हादसों की आशंका बढ़ी

क्षेत्रवासियों से टोल वसूलना गलत

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना ने बताया कि क्षेत्रवासियों से टोल वसूलना गलत है. टोल प्लाजा प्रबंधक ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो चैंबर ऑफ कॉमर्स कड़ी कार्रवाई करेगा. नियम विरुद्ध बनाए गए इस टोल प्लाजा को कहीं और स्थानांतरित करने की मांग की जाएगी. इसके लिए जिले के वरिष्ठ नेताओं के अगुवाई में आंदोलन की जाएगी. वहीं इस मामले में सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि चैंबर ऑफ कॉमर्स की शिकायत मिली है.

टोल प्लाजा हटाने की मांग

ज्ञानचंद बाफना ने बताया कि फास्ट टैग लाइन में जाने से पैसा कट रहा है. आगे भी टोल कर्मियों द्वारा ऐसा किया गया तो. इसके विरुद्ध वे आवाज उठाएंगे. उन्होंने शुक्रवार को टोल प्रबंधक को चेतावनी दी कि आगे इस तरह की शिकायत ना मिले. भविष्य में ऐसी शिकायत मिलने पर वे जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्थानीय विधायक रमन सिंह, महापौर हेमा देशमुख, भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव सहित अन्य लोगों से भी इसकी शिकायत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.