ETV Bharat / state

राजनांदगांव: इंग्लिश मीडियम होते ही लगी म्युनिसिपल स्कूल में एडमिशन लेने की होड़ - Government English Medium Schools

राजनांदगांव के म्युनिसिपल स्कूल को इंग्लिश मीडियम का दर्जा मिलने के बाद स्कूल में एडमिशन लेने के लिए बच्चों की होड़ लग गई है. इसके लिए पालक घंटों लाइन में लगकर फॉर्म जमा कर रहे हैं.

Competition to get admission in Rajnandgaon Municipal School
इंग्लिश मीडियम होते ही म्युनिसिपल स्कूल में एडमिशन लेने की लगी होड़
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:57 PM IST

राजनांदगांव: सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम के तौर पर तैयार करने के लिए शहर के म्युनिसिपल स्कूल को इस साल इंग्लिश मीडियम का दर्जा मिल गया है. इंग्लिश मीडियम होते ही म्युनिसिपल स्कूल में एडमिशन लेने के लिए पालक लाइन लगाकर फॉर्म जमा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रयोग के तौर पर शहर के म्युनिसिपल स्कूल को इंग्लिश मीडियम का दर्जा दिया है और नए सत्र से यहां पर इंग्लिश मीडियम स्कूल की तर्ज पर पढ़ाई होगी.

म्युनिसिपल स्कूल में एडमिशन लेने की होड़

बता दें, शहर के म्युनिसिपल स्कूल को इंग्लिश मीडियम करने के बाद अब पालक सरकारी स्कूल की तरफ अपना रुख करने लगे हैं. एडमिशन ओपन होते ही पालक लगातार लाइन लगाकर फार्म ले रहे हैं. ज्यादातर ऐसे पालक हैं जो इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं और फीस ज्यादा होने की स्थिति में नहीं पढ़ा पा रहे हैं. म्यूनिसिपल स्कूल इसके पहले हिंदी मीडियम में संचालित हो रहा था, लेकिन अब इंग्लिश मीडियम करने के बाद लगातार यहां पर पालक एडमिशन के लिए फॉर्म ले रहे हैं.

सिर्फ इंग्लिश मीडियम वाले को ही प्रवेश

इस मामले को लेकर नोडल अधिकारी सुजाता कुमारी ने बताया कि इंग्लिश मीडियम में अध्ययनरत छात्र किसी भी कक्षा के हों, वह एडमिशन ले सकता है. उन्हें पहली प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा हिंदी मीडियम के छात्रों को अभी फिलहाल एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. नोडल अधिकारी सुजाता कुमारी ने बताया कि सभी से फॉर्म लिए जा रहे हैं. इसके बाद कमेटी जो डिसाइड करेगी. उस आधार पर एडमिशन होगा.

40 सरकारी सरकारी स्कूलों को बनाया जाएगा इंग्लिश मीडियम स्कूल

बता दें, इस साल से छत्तीसगढ़ में 40 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं. जहां एडमिशन 30 जून तक पूरे कर लेने के निर्देश पहले ही विभाग ने सभी कलेक्टरों और डीईओ को दे दिए हैं. इन स्कूलों में 15 जुलाई से वर्चुअल कक्षाएं लगनी है, ऐसे में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है.

प्रवेश प्रक्रिया के लिए मापदण्ड निर्धारित

कक्षाएं शुरू होने के बाद प्राचार्य को वर्चुअल क्लास के लिए टाइम टेबल भी बनाने के लिए कहा गया है. अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक टाइम टेबल के अनुसार बच्चों को पढ़ाएंगे. साथ ही टाइम टेबल की व्हाट्सएप पर जानकारी दी जाएगी. अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया के लिए कमेटी द्वारा मापदण्ड निर्धारित किया जाएगा. इसी के अनुसार बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा.

पढ़ें: कवर्धा : शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन शुरू, गाइडलाइन तैयार

सिलेबस होंगे कम

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि इस बार एकेडमिक सत्र देर से शुरू होगा. इसलिए इस बार सिलेबस भी कम किए जाएंगे. वे जल्द एक बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में फैसला होगा कि किन-किन विषयों के सिलेबस को कम करना है. क्योंकि इस बार समय कम रहेगा, इसलिए वे सिलेबस भी कम करने पर विचार कर रहे हैं.

ऑनलाइन पढ़ाई

छत्तीसगढ़ में लाखों बच्चे इन दिनों घर में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. सरकार ने इसके लिए 'पढ़ाई तुंहर दुआर' नाम से एक एप बनाया है. प्राइवेट स्कूल भी ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं.

राजनांदगांव: सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम के तौर पर तैयार करने के लिए शहर के म्युनिसिपल स्कूल को इस साल इंग्लिश मीडियम का दर्जा मिल गया है. इंग्लिश मीडियम होते ही म्युनिसिपल स्कूल में एडमिशन लेने के लिए पालक लाइन लगाकर फॉर्म जमा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रयोग के तौर पर शहर के म्युनिसिपल स्कूल को इंग्लिश मीडियम का दर्जा दिया है और नए सत्र से यहां पर इंग्लिश मीडियम स्कूल की तर्ज पर पढ़ाई होगी.

म्युनिसिपल स्कूल में एडमिशन लेने की होड़

बता दें, शहर के म्युनिसिपल स्कूल को इंग्लिश मीडियम करने के बाद अब पालक सरकारी स्कूल की तरफ अपना रुख करने लगे हैं. एडमिशन ओपन होते ही पालक लगातार लाइन लगाकर फार्म ले रहे हैं. ज्यादातर ऐसे पालक हैं जो इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं और फीस ज्यादा होने की स्थिति में नहीं पढ़ा पा रहे हैं. म्यूनिसिपल स्कूल इसके पहले हिंदी मीडियम में संचालित हो रहा था, लेकिन अब इंग्लिश मीडियम करने के बाद लगातार यहां पर पालक एडमिशन के लिए फॉर्म ले रहे हैं.

सिर्फ इंग्लिश मीडियम वाले को ही प्रवेश

इस मामले को लेकर नोडल अधिकारी सुजाता कुमारी ने बताया कि इंग्लिश मीडियम में अध्ययनरत छात्र किसी भी कक्षा के हों, वह एडमिशन ले सकता है. उन्हें पहली प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा हिंदी मीडियम के छात्रों को अभी फिलहाल एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. नोडल अधिकारी सुजाता कुमारी ने बताया कि सभी से फॉर्म लिए जा रहे हैं. इसके बाद कमेटी जो डिसाइड करेगी. उस आधार पर एडमिशन होगा.

40 सरकारी सरकारी स्कूलों को बनाया जाएगा इंग्लिश मीडियम स्कूल

बता दें, इस साल से छत्तीसगढ़ में 40 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं. जहां एडमिशन 30 जून तक पूरे कर लेने के निर्देश पहले ही विभाग ने सभी कलेक्टरों और डीईओ को दे दिए हैं. इन स्कूलों में 15 जुलाई से वर्चुअल कक्षाएं लगनी है, ऐसे में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है.

प्रवेश प्रक्रिया के लिए मापदण्ड निर्धारित

कक्षाएं शुरू होने के बाद प्राचार्य को वर्चुअल क्लास के लिए टाइम टेबल भी बनाने के लिए कहा गया है. अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक टाइम टेबल के अनुसार बच्चों को पढ़ाएंगे. साथ ही टाइम टेबल की व्हाट्सएप पर जानकारी दी जाएगी. अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया के लिए कमेटी द्वारा मापदण्ड निर्धारित किया जाएगा. इसी के अनुसार बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा.

पढ़ें: कवर्धा : शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन शुरू, गाइडलाइन तैयार

सिलेबस होंगे कम

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि इस बार एकेडमिक सत्र देर से शुरू होगा. इसलिए इस बार सिलेबस भी कम किए जाएंगे. वे जल्द एक बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में फैसला होगा कि किन-किन विषयों के सिलेबस को कम करना है. क्योंकि इस बार समय कम रहेगा, इसलिए वे सिलेबस भी कम करने पर विचार कर रहे हैं.

ऑनलाइन पढ़ाई

छत्तीसगढ़ में लाखों बच्चे इन दिनों घर में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. सरकार ने इसके लिए 'पढ़ाई तुंहर दुआर' नाम से एक एप बनाया है. प्राइवेट स्कूल भी ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.