राजनांदगांव: शहर के भरका पारा में करोना वायरस से एक मरीज का सेंपल पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रशासनिक अधिकारियों की मानें, तो पॉजिटिव मरीज तकरीबन 1 सप्ताह से लगातार अन्य लोगों के संपर्क में आ रहा था. इस कारण यह संक्रमण कई लोगों में फैलने की संभावना बन चुकी है. इस संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने लोगों से अपील की है कि वे लगातार आठ बिंदुओं पर सावधानी बरतें.
जानिए कैसे बरतनी है सावधानी
- जिन इलाकों को लॉक डाउन किया गया है, उनके घरों के बाहर लगाने वाले एक पोस्टर बनाकर लगा दिया गया है. आपके दरवाजे के बाहर निगम के कर्मचारी उस पाम्पलेट को फेकेंगे. आप से निवेदन है कि आप उस पोस्टर को लगा दें और उसे पढ़ें.
- घर का एक व्यक्ति या कोई इलाका लॉक डाउन किया गया हो वे सिर्फ आवश्यक सामान खरीदने के लिए बाहर निकलें. इसके साथ ही हैंडवाश करने के साथ ही मास्क, सेनेटाइजर लगाकर घर वापस जाकर फिर से उपरोक्त काम करें.
- आवश्यक सामान का विक्रय करते समय लोगों से कम से कम तीन मीटर की दूरी बनाकर रखें.
- आप अपने पड़ोस के ही दुकान से आवश्यक सामान, सब्जी, दूध, फल इत्यादि खरीदें. थोक बाजार और रुपये बचाने के चक्कर में न जाएं.
- पूरी तरह से खुद को य अपने परिवार को घर में आइसोलेट, क्वारंटाइन करें.
- आप लोग आज ही अपने घर में शपथ लें कि एक ही व्यक्ति दिन में एक बार घर से सुरक्षा उपायों के साथ बाहर निकलेगा.
- जब भी आप किसी सामान की खरीदी करने जाते हैं और अगर एमआरपी नहीं हैं तो दुकानदार से पूछें प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट कहां है? यह रेट लिस्ट एसडीएम जारी करते हैं.
- आप जिस दुकान से सामान विक्रय करते हैं, उसके दुकानदार का मोबाईल नंबर लिखकर लें ले और फोन से ही सामान का आर्डर कर दें. इसके साथ ही आप अगर बहुत जरूरत है तभी घर से बाहर निकले और जितना हो सके अपना सामान नजदीक की ही दुकान से ही लें.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं और लगातार लोगों से प्रशासन सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए अपील कर रहा है वही अब संवेदनशील इलाकों पर पुलिस ने फोर्स लगाकर काम करना शुरू कर दिया है.