राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 नवंबर से राजनांदगांव जिला के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घुमका और बेलगांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आमजनों से संवाद करते हुए शासन की योजनाओं की जानकारी लेंगे. मुख्यमंत्री डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री अधिकारियों की समीक्षा बैठक(Officers hold meeting in Dongargarh rest house) के साथ ही पत्रकारों से चर्चा भी करेंगे. CM Bhupesh Baghel visit to Rajnandgaon
क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की देंगे सौगात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 46 करोड़ 56 लाख 44 हजार रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे. जिसमें 35 करोड़ 69 लाख 42 हजार रूपए के 44 विकास कार्यों का भूमि पूजन और 10 करोड़ 87 लाख रूपये के 8 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव में देंगे करोड़ों की सौगात
ग्राम घुमका और बेलगांव में भेंट मुलाकात करेंगे सीएम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मैदान घुमका पहुंचेंगे. यहां आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम शामिल होंगे. सीएम घुमका से डोंगरगढ़ विकासखंड के माड़ीतराई गौठान के ग्राम बेलगांव पहुंचेंगे. ग्राम बेलगांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री बघेल शाम को ग्राम बेलगांव से सड़क मार्ग से डोंगरगढ़ पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री डोंगरगढ़ में शाम 6 बजे से 8 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों से भेंट कर रात्रि विश्राम करेंगे.
रेस्ट हाउस में अधिकारियों की लेंगे बैठक: अपने दौरे के दूसरे दिन 16 नवंबर को मुख्यमंत्री रेस्ट हाउस डोंगरगढ़ में सुबह अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. इसके साथ ही लोकार्पण उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. सुबह डोंगरगढ़ रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री पत्रकारों से चर्चा भी करेंगे. मुख्यमंत्री मां बमलेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.